UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरा मतदाता सूची फॉर्म, इस बूथ पर करते हैं मतदान

UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फॉर्म भरकर अपने दायित्व का पालन किया। यह कदम उन्हें एक सजग और जिम्मेदार मतदाता के रूप में दर्शाता है। मुख्यमंत्री गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के झूलेलाल मंदिर के पास स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र, बूथ संख्या 223 के मतदाता हैं।

विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया जारी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक जारी है। इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं को अपनी जानकारी की पुष्टि करनी होती है और आवश्यक सुधार करने होते हैं। मंगलवार सुबह बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) मुख्यमंत्री के पास पहुंचे और उन्हें फॉर्म उपलब्ध कराया।

Also Read: UP: शिक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम योगी सख्त, बच्चों की यूनिफॉर्म और स्टेशनरी के लिए पैरेंट्स के खातों में आएंगे 1200 रुपये

मुख्यमंत्री ने फॉर्म भरा और वापस सौंपा

मुख्यमंत्री ने फॉर्म सावधानीपूर्वक भरकर बीएलओ को वापस सौंप दिया। इस प्रक्रिया के माध्यम से मतदाता सूची को अपडेट किया जाता है और सुनिश्चित किया जाता है कि सभी योग्य नागरिक वोट देने में सक्षम हों।

कार्यक्रम में मौजूद रहे अन्य अधिकारी और नेता

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह, भाजपा महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, स्थानीय पार्षद एवं नगर निगम बोर्ड के उपसभापति पवन त्रिपाठी, जीडीए बोर्ड के सदस्य दुर्गेश बजाज सहित अन्य अधिकारी और नेता भी मौजूद रहे। सभी ने इस प्रक्रिया में भाग लेकर इसे महत्व देने का संदेश दिया।

( देश और दुनियाकी खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)