Home Government UP: ATS के आदेश पर मदरसों की जांच तेज, मौलानाओं और बच्चों...

UP: ATS के आदेश पर मदरसों की जांच तेज, मौलानाओं और बच्चों की मांगी गई डिटेल्स

UP: फतेहपुर (Fatehpur) जिले में यूपी एटीएस (UP ATS) के निर्देश के बाद सरकारी और गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच शुरू कर दी गई है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी प्रशांत साहू ने एटीएस द्वारा मांगी गई जानकारी के अनुसार सभी मदरसों (Madrassas) को नोटिस जारी कर आवश्यक डिटेल्स जमा करने के निर्देश दिए हैं। इस कदम के तहत मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षक, बच्चों और उनके परिजनों की पूरी जानकारी एकत्रित की जाएगी।

मदरसों से मांगी गई विस्तृत जानकारी

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने जिले के लगभग आधा दर्जन मदरसों की जांच की और उनकी पढ़ाई व प्रशासनिक जानकारी को रिकॉर्ड किया। मदरसों के प्रिंसिपल को निर्देश दिए गए हैं कि वे बच्चों के परिजनों के मोबाइल नंबर और उनके स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के नंबर विभाग में जमा कराएं।

Also Read:2047 तक UP का विजन, ये 8 नए एक्सप्रेसवे जो बदलेंगे प्रदेश का नक्शा

शिक्षक दे रहे सहयोग

मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों ने बताया कि वे एटीएस द्वारा मांगी गई जानकारियों को समय पर उपलब्ध करा रहे हैं और इसमें कोई समस्या नहीं है। शिक्षकों ने कहा कि समय-समय पर विभाग द्वारा उनसे सारी डिटेल्स मांगी जाती हैं और वे उनका समर्थन कर सहयोग कर रहे हैं।

जिले के मदरसों का विवरण

फतेहपुर जिले में कुल 111 मदरसे हैं, जिनमें 6 ऐडेड और 105 रजिस्टर्ड हैं। ऐडेड मदरसों में 1844 बच्चे और 88 शिक्षक हैं, जबकि रजिस्टर्ड मदरसों में 757 शिक्षक और 8295 बच्चे पढ़ते हैं। इन मदरसों के सभी अध्यापकों और बच्चों के गार्जियन के मोबाइल नंबर एकत्र कर विभाग ने एटीएस को भेजने की तैयारी पूरी कर ली है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)

Secured By miniOrange