‘SIR वोट काटने के लिए है, बढ़ाने के लिए नहीं…’, अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने SIR को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि SIR का उद्देश्य मतदाताओं की संख्या बढ़ाना नहीं, बल्कि वोट काटने की रणनीति है। अखिलेश ने कहा कि यह प्रक्रिया बीजेपी के दबाव में चल रही है और BLO (Booth Level Officers) को इसके लिए उचित प्रशिक्षण नहीं दिया गया है।

मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग

अखिलेश यादव ने सरकार से आग्रह किया कि वह अधिक पारदर्शिता बनाए और यह सुनिश्चित करे कि किसी नागरिक के अधिकारों का उल्लंघन न हो। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मूल भावना के अनुसार सभी मतदाता बिना किसी बाधा के मतदान में शामिल हो सकें। उन्होंने सवाल उठाया कि उत्तर प्रदेश में इस प्रक्रिया को इतनी जल्दबाजी में क्यों लागू किया जा रहा है।

Also Read: अखिलेश यादव ने मृतक BLO विजय वर्मा के परिजनों को दिया 2 लाख का चेक, बोले- BJP वोट छीनने की साजिश रच रही 

पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया

सपा प्रमुख ने संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में पीएम मोदी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। अखिलेश ने कहा, ‘ड्रामा कौन करता है ये आपको भी पता है। लोकतंत्र में ईमानदारी से काम होना चाहिए और कोई मतदाता छूटना नहीं चाहिए। जिन BLO की जान जोखिम में है, क्या वह ड्रामा था?’ उन्होंने इस प्रक्रिया की गंभीरता पर सवाल उठाए।

विपक्षी दलों की बैठक और चर्चा की मांग

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा की। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक में राहुल गांधी, रामगोपाल यादव, टी आर बालू सहित कई अन्य नेता शामिल हुए। विपक्षी दलों ने एसआईआर और व्यापक चुनाव सुधारों पर चर्चा की मांग को संसद में उठाने का निर्णय किया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)