यूपी (UP) में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के सरकारी आवास कालिदास मार्ग पर बीजेपी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बीच तीन घंटे लंबी समन्वय बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के संगठनात्मक बदलाव, SIR प्रक्रिया और सरकार-संगठन तालमेल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार, इस सप्ताह ही यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष घोषित हो सकता है।
बैठक में कौन-कौन थे मौजूद?
इस अहम बैठक में RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री ब्रजेश पाठक के साथ-साथ संघ के क्षेत्रीय प्रचारक भी उपस्थित रहे।
एसआईआर प्रक्रिया पर संघ की नाराजगी
लखनऊ में हुई संघ-बीजेपी की विचार प्रवाह बैठक में उत्तर प्रदेश में चल रही एसआईआर प्रक्रिया प्रमुख चर्चा का केंद्र रही। बैठक में नेताओं ने इस बात पर चिंता जताई कि बीजेपी सांसद और विधायक एसआईआर प्रक्रिया की गतिविधियों में
ज्यादा भागीदारी नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनप्रतिनिधियों को इस पहल में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए, लोगों को जागरूक करना चाहिए और उनकी मदद सुनिश्चित करनी चाहिए।
सरकार-संगठन तालमेल पर जोर
बैठक में संगठन, सरकार और पार्टी के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखने पर जोर दिया गया। बूथ सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता अभियान और जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई।

















































