सुल्तानपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे स्थित टोल प्लाजा पर कार्यरत एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के मैनेजर का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि मैनेजर ने टोल प्लाजा के CCTV सिस्टम का दुरुपयोग करते हुए यात्रियों के निजी क्षणों की वीडियो रिकॉर्डिंग निकाली और उन्हें आधार बनाकर वसूली की। पीड़ित परिवारों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाई है, जबकि शिकायत पत्र व संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं।

हलियापुर थानाक्षेत्र का मामला
बताया गया कि हलियापुर क्षेत्र के इस टोल प्लाज़ा पर पूरे एक्सप्रेसवे की निगरानी के लिए तीन कर्मचारी तैनात हैं। मगर सिस्टम मैनेजर आशुतोष पर आरोप है कि वह एक्सप्रेसवे पर मौजूद गाड़ियों में निजी पल बिता रहे जोड़ों की फुटेज निकालकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। एक दंपति ने बताया कि उनसे 32 हजार रुपये ऐंठे गए।
Also Read: कमला पसंद और राजश्री कंपनी के मालिक की बहू ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद
स्थानीय महिलाओं को भी बनाया निशाना
शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, पास के गांवों से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों के शौच आदि के दौरान रिकॉर्ड हुए वीडियो भी मैनेजर द्वारा इकट्ठे किए जा रहे थे। आरोप है कि इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह लंबी रकम वसूलता था और कई मामलों में वीडियो सोशल मीडिया पर डाल भी देता था। इससे स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है।
मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत, सबूत भी सौंपे
घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष ने 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कई वीडियो और संबंधित प्रमाण भी जमा कराए गए हैं। इस मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की सुरक्षा और गोपनीयता पर भी सवाल उठने लगे हैं।















































