‘मथुरा, उन्नाव,बस्ती और…’, यूपी में कोहरे का कहर, कई जिलों में सड़क हादसे, 10 से ज्यादा की मौत

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे ने मंगलवार सुबह कहर बरपाया। कम दृश्यता के कारण अलग-अलग जगहों पर भीषण सड़क हादसे हुए, जिनमें कई लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए। मथुरा, उन्नाव, बस्ती और बागपत जैसे जिलों में हुए इन हादसों से हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई।

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा

मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण सात बसें और कई कारें आपस में टकरा गई।  इस हादसे में चार लोगों की मौत और 75 से अधिक लोग घायल हुए। कुछ वाहनों में आग भी लग गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।  सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

उन्नाव में एक्सप्रेसवे पर फॉर्च्यूनर पलटी, चार की मौत

उन्नाव के आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 5 बजे तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर का टायर फट गया।  बेकाबू कार पहले एक अज्ञात वाहन से टकराई और फिर डिवाइडर से जा भिड़ी।  इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में गाजियाबाद के अशोक अग्रवाल और अभिनव अग्रवाल शामिल हैं, जबकि दो की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

बस्ती और बागपत में भीषण टक्कर

बस्ती में अजमेर शरीफ जा रही तीर्थयात्रियों की बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टोल बचाने के प्रयास में बस को सर्विस लेन से लाते समय यह हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत और 21 यात्री घायल हो गए। वहीं बागपत के मेरठ रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक कार नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में एक सिपाही समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)