संसद भवन में आज एक अनोखी और सकारात्मक राजनीति की झलक देखने को मिली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस मुलाकात में केवल विकास परियोजनाओं पर चर्चा नहीं हुई, बल्कि दोनों नेताओं के बीच हंसी-मजाक का भी आदान-प्रदान हुआ, जिससे माहौल काफी हल्का और दोस्ताना बन गया।
गडकरी का मजाकिया अंदाज
मुलाकात के दौरान गडकरी ने अपने चिर-परिचित हास्यपूर्ण अंदाज में कहा, ‘भाई का काम किया, बहन का नहीं करूंगा तो लोग क्या कहेंगे।’ यह जवाब राहुल गांधी और अमेठी की सड़कों के संदर्भ में आया। गडकरी की यह टिप्पणी सुनते ही प्रियंका और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने जोरदार हंसी में हिस्सा लिया, जो गंभीरता के बीच एक सुखद पल बन गया।
Also Read: ‘जो लोगों को बेवकूफ बना सकता,वही अच्छा नेता बनता…’, जानिए ऐसा क्यों बोले नितिन गडकरी
वायनाड की सड़क परियोजनाओं पर चर्चा
प्रियंका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड (केरल) की सड़क और कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए छह प्रमुख परियोजनाओं का प्रस्ताव मंत्री के सामने रखा। उन्होंने क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गडकरी ने इन प्रस्तावों का सकारात्मक स्वागत किया, साथ ही यह स्पष्ट किया कि कुछ परियोजनाएं राज्य सरकार के अंतर्गत आती हैं।
राज्य सरकार पर प्रियंका ने जताया भरोसा
जब गडकरी ने राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र वाली परियोजनाओं की बात की, तो प्रियंका गांधी ने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया कि यदि ये मामले केरल सरकार के अंतर्गत आते हैं, तो ‘जब हमारी सरकार आएगी, तब हम इसे देख लेंगे।’ इस जवाब से स्पष्ट हुआ कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से लेकर राजनीतिक सीमाओं के बावजूद समाधान खोजने के प्रयास में हैं।
गडकरी की खास मेहमाननवाज़ी
मीटिंग के दौरान गडकरी ने प्रियंका गांधी को एक खास डिश परोसी, जिसे उन्होंने खुद यूट्यूब देखकर बनवाया था। उन्होंने विशेष रूप से आग्रह किया कि प्रियंका इसे खाएं। यह डिश उनके कक्ष में आने वाले सभी सांसदों को सर्व की गई, लेकिन मजेदार बात यह रही कि डिश का नाम किसी को याद नहीं रह पाया। इस छोटे से प्रयास ने दोनों नेताओं के बीच दोस्ताना माहौल और भी बढ़ा दिया।

















































