UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ऐसे मामलों में केवल कार्रवाई ही नहीं, बल्कि पीड़ितों का पूरा धन वापस कराना भी सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने फर्जी एजेंटों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ा एक्शन लेने को कहा।
जनता दर्शन में सुनीं करीब 250 लोगों की समस्याएं
शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड के बीच गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लगभग 250 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है और हर समस्या का समयबद्ध व प्रभावी समाधान किया जाएगा।
ठगी के मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश
जनता दर्शन के दौरान एक महिला ने विदेश भेजने के नाम पर एजेंट द्वारा ठगी किए जाने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को तत्काल सख्त कार्रवाई करने और पीड़ित को उसका पैसा दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि विदेश जाने के नाम पर अवैध एजेंटों के झांसे में न आएं, क्योंकि गलत तरीके से जाने पर गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
पीड़ितों की त्वरित मदद और बच्चों को स्नेह
मुख्यमंत्री ने पुलिस व प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ितों की मदद में किसी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जमीन कब्जे और अन्य शिकायतों पर विधिसम्मत कठोर कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए। इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने वालों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मदद का आश्वासन दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से स्नेहपूर्वक बातचीत कर उन्हें चॉकलेट दी और स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया।

















































