दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के पायलट ने पैसेंजर को बुरी तरह पीटा, कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल सस्पेंड

दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के टर्मिनल-1 पर एक यात्री ने एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के पायलट पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया है। अंकित दीवान (Ankit Dewan) नाम के यात्री का कहना है कि एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल (Virendra Sejwal) ने उनके साथ न सिर्फ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि उन पर शारीरिक हमला भी किया। इस घटना में यात्री को चोटें आईं और खून निकलने की बात भी सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और तस्वीरों के बाद मामला चर्चा में आ गया है।

सिक्योरिटी चेक के दौरान शुरू हुआ विवाद

पीड़ित यात्री के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे और उनके साथ 4 महीने का बच्चा स्ट्रोलर में था। इसी वजह से एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें स्टाफ वाली सिक्योरिटी लाइन से जाने की अनुमति दी। इसी दौरान लाइन में आगे बढ़ने को लेकर विवाद हुआ। यात्री का आरोप है कि जब उन्होंने लाइन तोड़ने पर आपत्ति जताई तो पायलट भड़क गए और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद बहस बढ़ी और कथित तौर पर पायलट ने उन पर हमला कर दिया।

Also Read: ‘अरुणाचल चीन का हिस्सा…’ शंघाई एयरपोर्ट पर भारतीय महिला को 18 घंटे किया गया परेशान

परिवार पर पड़ा गहरा असर

अंकित दीवान का कहना है कि यह घटना उनकी 7 साल की बेटी के सामने हुई, जिसने अपने पिता को पीटते हुए देखा। इस घटना के बाद से बच्ची डरी हुई है और मानसिक सदमे में है। यात्री ने कहा कि इस झगड़े ने उनकी पूरी छुट्टी खराब कर दी और परिवार को गहरा आघात पहुंचाया। उन्होंने यह भी दावा किया कि पायलट की शर्ट पर दिख रहा खून उन्हीं का था।

एअर इंडिया एक्सप्रेस की प्रतिक्रिया

मामले के सामने आने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस ने आधिकारिक बयान जारी कर घटना पर खेद जताया है। एयरलाइन ने बताया कि संबंधित पायलट उस समय किसी अन्य एयरलाइन की फ्लाइट से यात्री के रूप में यात्रा कर रहा था। कंपनी ने आरोपी कैप्टन वीरेंद्र को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया है और मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। एयरलाइन का कहना है कि जांच के बाद उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और कंपनी अपने कर्मचारियों से उच्च स्तर के पेशेवर आचरण की अपेक्षा रखती है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)