जालोर में पंचायत का तुगलकी फरमान! राजस्थान के 15 गांवों में महिलाओं के स्मार्टफोन चलाने पर बैन

राजस्थान (Rajasthan) के जालोर (Jalore) जिले में पंचायत ने अजीब फरमान सुनाया है। 15 गांव की बहू-बेटियों को 26 जनवरी से कैमरे वाला फोन यूज करने पर बैन लगा दिया है। इतना ही नहीं सार्वजनिक समारोह से लेकर पड़ोसी के घर पर भी फोन ले जाने पर पाबंदी रहेगी। वह स्मार्ट फोन की जगह की-पैड फोन का इस्तेमाल ही कर सकेंगी।

आंखें खराब होने का डर

समाज अध्यक्ष सुजनाराम चौधरी का कहना है कि ये फैसला इसलिए किया गया है कि महिलाओं के पास मोबाइल होने से बच्चे इसका उपयोग करते हैं, जिससे आंखें खराब होने का डर रहता है।

Also Read:‘हम गोली मारेंगे, जहाँ दिखेंगे वहीं मारेंगे…’, बलिया हत्याकांड मामले में मृतक आयुष की बहन ने दी सख्त चेतावनी

पढ़ाई करने वाली बच्चियों को राहत

हालांकि पढ़ाई करने वाली बच्चियों को राहत दी गई है, वे जरूरत पड़ने पर घर के भीतर मोबाइल से पढ़ाई कर सकेंगी, लेकिन बाहर मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)