राजस्थान (Rajasthan) के जालोर (Jalore) जिले में पंचायत ने अजीब फरमान सुनाया है। 15 गांव की बहू-बेटियों को 26 जनवरी से कैमरे वाला फोन यूज करने पर बैन लगा दिया है। इतना ही नहीं सार्वजनिक समारोह से लेकर पड़ोसी के घर पर भी फोन ले जाने पर पाबंदी रहेगी। वह स्मार्ट फोन की जगह की-पैड फोन का इस्तेमाल ही कर सकेंगी।
#BREAKING : Rajasthan Panchayat Bans Smartphone Use for Women and Girls in 15 Villages
A gram panchayat in Rajasthan’s Jalore district has restricted the use of camera-enabled smartphones by women and girls. The ban, effective from January 26, will be enforced in 15 villages.… pic.twitter.com/RjpKJGJ4Ta
— upuknews (@upuknews1) December 23, 2025
आंखें खराब होने का डर
समाज अध्यक्ष सुजनाराम चौधरी का कहना है कि ये फैसला इसलिए किया गया है कि महिलाओं के पास मोबाइल होने से बच्चे इसका उपयोग करते हैं, जिससे आंखें खराब होने का डर रहता है।
पढ़ाई करने वाली बच्चियों को राहत
हालांकि पढ़ाई करने वाली बच्चियों को राहत दी गई है, वे जरूरत पड़ने पर घर के भीतर मोबाइल से पढ़ाई कर सकेंगी, लेकिन बाहर मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी।



















































