UP: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन के भीतर और बाहर कोडीन युक्त कफ सिरप कांड को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। विधानसभा के साथ-साथ विधान परिषद में भी यह मुद्दा गूंजता रहा। विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, वहीं सत्ता पक्ष ने पलटवार करते हुए सपा पर निशाना साधा। हालात ऐसे रहे कि दोनों सदनों में कार्यवाही बार-बार बाधित हुई।
लाल बिहारी यादव का सरकार पर सीधा हमला
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सपा MLC लाल बिहारी यादव ने कफ सिरप घोटाले को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा घोटाला सरकार की जानकारी के बिना संभव नहीं है और यह पूरा कांड सरकार के संरक्षण में चल रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार के बुलडोजर में तेल या ड्राइवर की कमी है तो विपक्ष मदद देने को तैयार है। साथ ही उन्होंने साइबर क्राइम का मुद्दा उठाते हुए कहा कि न तो घर में पैसा सुरक्षित है और न ही बैंक में।
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
लाल बिहारी यादव के आरोपों पर डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘सूप बोले तो बोले, छलनी भी बोले जिसमें 72 छेद’ और आरोप लगाया कि गलत काम करने वालों का सपा से जन्मजात रिश्ता है। इस पर लाल बिहारी यादव ने आपत्ति जताई। जवाब में केशव मौर्य ने कहा कि सच सुनने का साहस होना चाहिए और उन्होंने विपक्ष की बात ध्यान से सुनने के बाद अपनी बात रखने की बात कही।
शाहनवाज खान के शेर और सख्त कार्रवाई की मांग
सपा MLC शाहनवाज खान ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए शेर के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, इस दौर में लोगों में वफा ढूंढ रहे हो, नादान हो साहब, जहर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो। इसके बाद उन्होंने कफ सिरप कांड को ‘आई ओपनर स्कैंडल’ बताते हुए बिना भेदभाव के बुलडोजर चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकारें बदलती हैं और रंग भी बदल जाते हैं, लेकिन कार्रवाई ईमानदारी से होनी चाहिए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो ‘उड़ता पंजाब’ की तरह ‘उड़ता यूपी’ भी बन सकता है।गौरतलब है कि सत्र के पहले दो दिनों से ही सपा इस मुद्दे पर लगातार हंगामा कर रही है और आने वाले दिनों में भी सदन में सियासी टकराव तेज रहने के आसार हैं।
















































