कनाडा में दो हफ्तों में दूसरे भारतीय की मौत, टोरंटो यूनिवर्सिटी के छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या

कनाडा (Canada) के टोरंटो (Toronto) शहर में बीते दो हफ्तों के भीतर दो भारतीय नागरिकों की हत्या से सनसनी फैल गई है। इन घटनाओं ने कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों और प्रवासी समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है, जिससे आशंकाएं और गहरी हो गई हैं।

कौन थे शिवांक अवस्थी?

20 वर्षीय शिवांक अवस्थी (Shivank Awasthi) यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबोरो (UTSC) में लाइफ साइंसेज के थर्ड ईयर के अंडरग्रेजुएट छात्र थे। वे कैंपस के पास रहते थे और UTSC की चीयरलीडिंग टीम के सक्रिय सदस्य थे। सहपाठियों के अनुसार शिवांक मिलनसार, मददगार और हमेशा सकारात्मक रहने वाले छात्र थे। 23 दिसंबर को हाइलैंड क्रीक ट्रेल इलाके में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना में उनकी जान चली गई। इस मामले में अब तक किसी संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Also Read: टोरंटो में भारतीय मूल की हिमांशी खुराना की हत्या: पार्टनर अब्दुल गफूरी फरार, पूरे कनाडा में तलाश जारी

हिमांशी खुराना हत्याकांड की जांच जारी

इससे पहले, 30 वर्षीय भारतीय नागरिक हिमांशी खुराना की भी टोरंटो में हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, 20 दिसंबर की सुबह एक आवास के भीतर उनका शव मिला था। इस मामले में 32 वर्षीय आरोपी अब्दुल गफूरी के खिलाफ प्रथम श्रेणी हत्या का सर्च वारंट जारी किया गया है। जांच एजेंसियों का कहना है कि पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे।

भारतीय दूतावास की प्रतिक्रिया और समुदाय की चिंता

लगातार हुई इन घटनाओं पर भारत के महावाणिज्य दूतावास ने गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। दूतावास ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। दो हफ्तों में दो भारतीयों की हत्या से टोरंटो सहित पूरे कनाडा में भारतीय समुदाय के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.