UP: गोरखपुर में सनसनीखेज वारदात, 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, तमंचा लहराते फरार हुए हमलावर

गोरखपुर (Gorakhpur) से एक दिल दहला देने वाली और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज (Cooperative Inter College) में दिनदहाड़े घुसकर 11वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई और छात्र जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

कैसे हुई घटना?

मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय सुधीर भारती (Sudhir Bharti) के रूप में हुई है, जो पिपराइच थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव का रहने वाला था और कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। दोपहर करीब 1:30 बजे सुधीर कॉलेज के मैदान में दोस्तों के साथ खड़ा था। तभी बाइक से आए तीन बदमाश सीधे उसकी ओर बढ़े और देखते ही देखते ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सुधीर के गले में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज से पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया। छात्र चीखते-चिल्लाते हुए भागने लगे। इसी बीच आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

Also Read: कनाडा में दो हफ्तों में दूसरे भारतीय की मौत, टोरंटो यूनिवर्सिटी के छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या

मृतक के मां का बयान

घटना के तुरंत बाद छात्रों ने आनन-फानन में सुधीर को कंधे पर उठाया और बाइक से अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सुधीर की मां राजकुमारी ने रोते हुए बताया कि 2–3 दिन पहले गांव के ही एक युवक छोटू से बेटे की कहासुनी हुई थी। मृतक की मां ने बताया बताया, मैं बेटे को समझाकर घर ले आई थी और कहा था कि उन लोगों से बात मत किया करो। छोटू के पिता का आपराधिक इतिहास रहा है, वे झगड़ालू किस्म के लोग हैं।

इलाके में भड़का आक्रोश

मेरा बेटा बात मानकर घर चला गया था, लेकिन इसके बाद भी मेरे बेटे को मार डाला गया। हत्या की खबर फैलते ही इलाके में आक्रोश भड़क उठा। घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर आरोपी के घर पर ग्रामीण और परिजन पहुंच गए। बातचीत के दौरान माहौल बिगड़ गया और गुस्साई भीड़ ने आरोपी की मां की पिटाई कर दी। घर में तोड़फोड़ भी की गई।

Also Read: आखिर क्यों सस्पेंड हुई कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद सजा? जानिए इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में

न्याय की मांग

घटना के डेढ़ घंटे बाद भी आरोपी के घर के सामने शव रखकर परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग करते रहे। पुलिस शव को कब्जे में लेने का प्रयास करती रही, लेकिन हालात तनावपूर्ण बने रहे। बेटे की हत्या की सूचना मिलते ही मां और परिजन दौड़ते हुए कॉलेज पहुंचे। शव देखते ही मां फूट-फूटकर रोने लगी और बेसुध हो गई। पूरे कॉलेज परिसर में मातम छा गया।पुलिस के मुताबिक,आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश और बदले की कार्रवाई का सामने आ रहा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.