Gorakhpur: यूपी का पहला ‘जल अर्पण गांव’ बना वनटांगिया, 5,55,478 परिवारों को मिलेगा शुद्ध जल

Gorakhpur: प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लक्ष्य के तहत संचालित हर घर जल अभियान ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया। गोरखपुर जिले का वनटांगिया गांव तिनकोनिया प्रदेश का पहला और देश का दूसरा ‘जल अर्पण गांव’ बन गया है। इस उपलब्धि के साथ ही गांव में जल आपूर्ति व्यवस्था की जिम्मेदारी अब पूरी तरह ग्रामीणों के हाथों में होगी, जिसका नेतृत्व ग्राम प्रधान करेंगे।

ग्रामीणों के हाथ में जल प्रबंधन की कमान

जल अर्पण गांव बनने के बाद वनटांगिया में पानी की आपूर्ति, रखरखाव और संरक्षण की जिम्मेदारी ग्रामवासियों द्वारा निभाई जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ गोरखपुर सांसद रवि किशन ने भारत सरकार के अधिकारियों, ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को जल कलश सौंपकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से गांवों को नल से शुद्ध जल की सौगात मिली है और अब इसे सहेजना हर नागरिक का दायित्व है।

Also Read: 2047 तक UP का विजन, ये 8 नए एक्सप्रेसवे जो बदलेंगे प्रदेश का नक्शा

पानी की गुणवत्ता का मौके पर निरीक्षण

कार्यक्रम के दौरान सांसद रवि किशन ने गांव में दिए गए नल कनेक्शनों का निरीक्षण किया और स्वयं नल से पानी पीकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने जल टंकी पर चढ़कर राखी बांधते हुए जल संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और जल जीवन मिशन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

बच्चों ने दिया जल संरक्षण का संदेश

कार्यक्रम से पहले गांव के स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश फैलाया। बच्चों ने नल कनेक्शनों पर राखी बांधकर ‘जल बंधन’ कार्यक्रम किया और ग्रामीणों के साथ मिलकर जल संकल्प लिया। इस पहल का उद्देश्य नई पीढ़ी में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा।

Also Read: CM योगी की नीतियों का असर, देश में दूसरी सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना UP

टिकाऊ मॉडल और प्रदेशव्यापी विस्तार की तैयारी

इस योजना के तहत कार्यदायी संस्था अगले 10 वर्षों तक जल आपूर्ति प्रणाली का संचालन, रखरखाव और गुणवत्ता निगरानी करेगी। वनटांगिया गांव को इस मॉडल का रोल मॉडल बनाकर योगी सरकार इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की तैयारी में है। वर्तमान में प्रदेश के 51 हजार गांवों में नल से जलापूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है, जबकि 26,531 गांव ‘हर घर जल’ से प्रमाणित हो चुके हैं, जो इस अभियान की व्यापक सफलता को दर्शाता है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.