सीएम योगी का नए साल का रोडमैप तैयार, यूपी के ये दो शहर बनेंगे AI सिटी, 30,000 करोड़ से डटा सेंटर होगा तैयार

नए साल 2026 से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के नाम एक विशेष पत्र ‘योगी की पाती’ जारी किया है। इस संदेश में उन्होंने उत्तर प्रदेश को तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में वैश्विक पहचान दिलाने के संकल्प को दोहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्ष में राज्य सरकार की प्राथमिकता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सेमीकंडक्टर और डेटा सेंटर जैसे भविष्य की तकनीकों पर केंद्रित रहेगी, जिससे प्रदेश की आर्थिक और तकनीकी क्षमता को नई दिशा मिलेगी।

लखनऊ–नोएडा बनेंगे एआई सिटी, जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट

सीएम योगी ने घोषणा की कि लखनऊ और नोएडा को ‘एआई सिटी’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश को वैश्विक आईटी हब के रूप में स्थापित करना है। साथ ही, जेवर में 3700 करोड़ रुपये की लागत से सेमीकंडक्टर यूनिट का निर्माण तेज़ी से चल रहा है, जो प्रदेश के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षित डेटा सेंटर नीति के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और सरकार इस क्षेत्र में 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।

डेटा सेंटर और आईटी पार्क से रोजगार को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 5 हाइपरस्केल डेटा सेंटर पार्क का व्यावसायिक संचालन शुरू हो चुका है। इसके अलावा 9 शहरों में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित किए गए हैं, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्टार्टअप के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। ड्रोन, रोबोटिक्स और मोबाइल निर्माण के क्षेत्र में भी उत्तर प्रदेश तेजी से प्रगति कर रहा है और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रहा है।

‘एआई प्रज्ञा’ से प्रशिक्षण देने की तैयारी

तकनीक को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार ‘एआई प्रज्ञा’ कार्यक्रम के तहत 10 लाख नागरिकों को एआई प्रशिक्षण दे रही है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे वर्ष 2026 में ‘ज्ञानदान’ का संकल्प लें और अपने आसपास के कम से कम पांच बच्चों को कंप्यूटर व एआई की जानकारी दें। उन्होंने सप्ताह में एक घंटा समाज को ज्ञान देने का आग्रह करते हुए कहा कि सरकार और जनता के सहयोग से उत्तर प्रदेश जल्द ही विज्ञान और प्रौद्योगिकी की वैश्विक राजधानी के रूप में उभरेगा और एक सशक्त डिजिटल पावरहाउस बनेगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.