UP Police Bharti: यूपी पुल‍िस की परीक्षा देने वालों को बड़ी राहत! अब नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कॉन्स्टेबल और जेल वार्डर भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राज्य सरकार ने इन पदों की लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग समाप्त करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब उम्मीदवार बिना डर के सभी प्रश्नों का प्रयास कर सकते हैं और अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

गलत उत्तरों से अंक नहीं कटेंगे

पहले, अगर किसी अभ्यर्थी का उत्तर गलत होता था तो उसके सही उत्तरों से प्राप्त अंकों में से कुछ अंक घटा दिए जाते थे। कॉन्स्टेबल परीक्षा में सही उत्तर के लिए दो अंक मिलते थे और गलत उत्तर पर आधा अंक काटा जाता था। लेकिन नए नियम के अनुसार अब ऐसा नहीं होगा। इससे उम्मीदवारों को अब हर प्रश्न को प्रयास करने में कोई डर नहीं रहेगा।

Also Read: CM योगी का विजन हुआ साकार, उत्तर प्रदेश बना देश में सर्वाधिक पर्यटकों के आगमन वाला राज्य

निगेटिव मार्किंग खत्म होने के फायदे

नए नियम से परीक्षा में कई फायदे होंगे। उम्मीदवार बिना डर के अधिक सवाल हल कर पाएंगे और सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स जैसे कठिन विषयों में भी रिस्क लेकर उत्तर दे सकेंगे। इससे अधिक अंक हासिल करने का मौका बढ़ेगा और कटऑफ तक पहुंचना आसान होगा। इसके अलावा, कठिन सवालों पर बार-बार समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं होगी, जिससे टाइम मैनेजमेंट बेहतर होगा।

नियमावली में संशोधन और अगले कदम

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने नियमावली में संशोधन के लिए बाई-सर्कुलेशन से उप्र पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2025 और उप्र कारागार प्रशासन व सुधार विभाग जेल वार्डर संवर्ग सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2025 को मंजूरी दी है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही इस नई व्यवस्था को लेकर नोटिस जारी करेगा। नई भर्तियों में यह नियम लागू होने की संभावना है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है.