उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार! मकर संक्रांति बाद नए सिरे से मंत्रिमंडल का पुनर्गठन, कई मंत्री OUT कई नए चेहरे IN

UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 (Yogi Adityanath Government 2.0) के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार मकर संक्रांति के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के साथ-साथ राजनीतिक नियुक्तियों की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। इसको लेकर मंगलवार रात मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी की कोर कमेटी की अहम बैठक हुई, जिसमें सरकार और संगठन की आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

मतदाता सूची पुनरीक्षण पर बढ़ी चिंता

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की मौजूदगी में हुई कोर कमेटी की पहली बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दूसरे चरण को लेकर मंथन हुआ। बैठक में दावे और आपत्तियां अधिक संख्या में दर्ज कराने पर जोर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक आंकड़ों में कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या कम पाए जाने से पार्टी और सरकार दोनों की चिंता बढ़ी है।

Also Read: ब्राह्मण राजनीति का राहुकाल…(1989 से…जारी है)

सामाजिक संतुलन और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा

बैठक में हाल ही में हुई ब्राह्मण विधायकों की बैठक के बाद बने राजनीतिक और सामाजिक माहौल पर भी चर्चा हुई। ब्राह्मण समाज में उत्पन्न असंतोष को कम करने और डैमेज कंट्रोल की रणनीति पर विचार किया गया। साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन और अन्य कार्यक्रमों को सफल बनाने पर भी बातचीत हुई।

नई प्रदेश टीम और पंचायत चुनाव की तैयारी

सूत्रों के अनुसार मकर संक्रांति के बाद होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कई नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है। बैठक में बीजेपी की नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन और पंचायत चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, संघ के क्षेत्रीय प्रचारक अनिल कुमार और महेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है।