अयोध्या: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ आज, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने किया दर्शन-पूजन

UP: अयोध्या (Ayodhya) में आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shree Ramjanam Bhoomi) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना और आरती की।

राम मंदिर में दर्शन और आरती

हनुमानगढ़ी के बाद दोनों नेता सीधे राम मंदिर पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। आरती के दौरान मंदिर परिसर में ‘सीता राम, सीता राम’ के भजन गूंजते रहे। पूजा-अर्चना के बाद राजनाथ सिंह ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया।

Also Read: अयोध्या: रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, तैनात किए गए RAF के 1000 जवान, बुजुर्गों-दिव्यांगों से पुलिस ने की ये अपील

माता अन्नपूर्णा मंदिर में धर्मध्वज फहराया

रामलला के दर्शन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंदिर परिसर के परकोटा में स्थित माता अन्नपूर्णा मंदिर भी गए। यहां उन्होंने मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराया। यह पहला अवसर है जब परकोटा के मंदिरों में धर्मध्वज फहराया गया।

हनुमानगढ़ी में परिक्रमा और महंत से भेंट

इससे पहले राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी में मंदिर की परिक्रमा भी की। इस दौरान राजनाथ ने महंत प्रेम दास के पैर छुए और उनके पास रखे आसान पर बैठकर आशीर्वाद लिया। योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान उनके साथ ही नजर आए।

Also Read: Ram Mandir Pran Pratishtha: सीएम योगी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को किया संबोधित, कहा- मंदिर वहीं बना है, जहां बनाने का लिया था संकल्प

22 जनवरी 2024 को हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 

22 जनवरी 2024 को द्वादशी के दिन अभिजीत मुहूर्त में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत 6 यजमान शामिल हुए। नई 51 इंच की मूर्ति मंदिर में रखी गई थी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को और हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर 2025 को द्वादशी के दिन मनाई गई । इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा, अभिषेक, श्रृंगार और मध्याह्न 12 बजे राजभोग के साथ आरती होगी। राजभोग के समय रामलला का पट श्रद्धालुओं के लिए आधे घंटे बंद रहेगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है।