कहते हैं कि प्यार सरहदों, भाषाओं और दूरियों का मोहताज नहीं होता। इस बात को सच कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के महोबा के आवाज नामदेव और फिलीपींस की रोमारिका ने। अमेरिका के एक क्रूज शिप पर शुरू हुई इन दोनों की मुलाकात आज जीवनभर के रिश्ते में बदलने जा रही है। विदेशी धरती पर पनपा यह प्यार अब बुंदेलखंड की मिट्टी में अपनी जड़ें जमाने को तैयार है।
दोस्ती से प्यार तक पहुँची कहानी
साल 2022 में आवाज नामदेव रोज़गार की तलाश में अमेरिका गए थे, जहां वे एक प्रसिद्ध कैरेबियन क्रूज कंपनी के रेस्टोरेंट में कार्यरत थे। वहीं उनकी मुलाकात फिलीपींस की रोमारिका से हुई, जो उसी क्रूज में काम कर रही थीं। साथ काम करते-करते बातचीत बढ़ी, दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया।आवाज के सरल और सहज स्वभाव ने रोमारिका का दिल जीत लिया, वहीं रोमारिका की सादगी और मुस्कान आवाज को खास लगी।
सात समंदर पार कर महोबा पहुँची रोमारिका
प्यार की गहराई का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोमारिका करीब 3000 मील का सफ़र तय कर महोबा पहुँचीं। यहां परिवार और पड़ोसियों की मौजूदगी में आवाज ने सबके सामने रोमारिका को शादी के लिए प्रपोज किया। रोमारिका ने बिना किसी हिचक के ‘हाँ’ कहा, और यह पल पूरे परिवार के लिए बेहद भावुक और खुशी से भरा रहा।
बुंदेली स्वाद और संस्कृति की दीवानी हुई रोमारिका
महोबा पहुंचते ही रोमारिका का स्वागत पारंपरिक बुंदेली बहू की तरह किया गया। उन्होंने चने का साग ( सब्जी ) , सतुएं के पराठे और भट्टे का भरता जैसे शुद्ध बुंदेली व्यंजनों का स्वाद लिया।आवाज उन्हें ताजमहल के साथ-साथ महोबा के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर, कीरत सागर, पक्षी विहार और चंदेलकालीन धरोहरें भी दिखाने ले गए। बुंदेलखंड की संस्कृति, सादगी और अपनापन देखकर रोमारिका बेहद प्रभावित नजर आईं और खुद को यहां के माहौल में पूरी तरह ढाल लिया।
अब शादी की तैयारी
सबसे खास पल तब आया जब पूरे परिवार की मौजूदगी में यह रिश्ता आधिकारिक रूप से तय हुआ। आवाज के परिवार को अपनी विदेशी बहू पर गर्व है और घर में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यह जोड़ा अगले साल विवाह बंधन में बंधने की योजना बना रहा है।
प्यार की मिसाल बनी यह कहानी
महोबा के एक साधारण परिवार से निकलकर अमेरिका तक पहुंची यह प्रेम कहानी आज इस बात की मिसाल बन गई है कि सच्चा प्यार दूरियों और देशों की सीमाओं को पार कर दिलों को जोड़ देता है।
INPUT- PRIYANSHU PANDEY
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है।

















































