प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले की रौनक बढ़ने से पहले ही श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। लाखों यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने माघ मेला अवधि के दौरान विशेष सुविधा देने का फैसला किया है। इसके तहत कई प्रमुख ट्रेनों को प्रयागराज जंक्शन के अलावा रामबाग और झूसी रेलवे स्टेशनों पर भी अस्थायी रूप से रोका जाएगा।
जहां एक ओर मेला प्रशासन ज़मीनी स्तर पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर रेलवे ने भी यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए व्यापक योजना तैयार की है। रेलवे प्रशासन ने अलग-अलग तिथियों में संचालित होने वाली कुल सात जोड़ी यानी 14 ट्रेनों को दो-दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव देने की घोषणा की है, जिससे श्रद्धालुओं को सीधे मेला क्षेत्र के नजदीक उतरने की सुविधा मिल सकेगी।
Also Read: माघ मेला 2026: परिवहन निगम की तैयारियां पूरी, लखनऊ परिक्षेत्र से चलेंगी 500 बसें
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। रामबाग और झूसी स्टेशन मेला क्षेत्र के काफी नजदीक हैं, ऐसे में यहां ठहराव मिलने से यात्रियों को लंबी दूरी तय करने से राहत मिलेगी।
रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों को यह विशेष सुविधा दी जा रही है, उनमें जयनगर–लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक–जयनगर पवन एक्सप्रेस, सीतामढ़ी–आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस, आनंद विहार–सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, दानापुर–उधना एक्सप्रेस, उधना–दानापुर एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें जनवरी और फरवरी 2026 की निर्धारित तिथियों में अस्थायी रूप से इन स्टेशनों पर रुकेंगी।
Also Read: CM योगी की नीतियों का असर, देश में दूसरी सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना UP
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर आगे और ट्रेनों को भी इस सुविधा में शामिल किया जा सकता है। माघ मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करना रेलवे की प्राथमिकता है।
INPUT- PRIYANSHU PANDEY
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है।













































