उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज दिल्ली में हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से करीब 45 मिनट तक मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार, बैठक में कैबिनेट विस्तार की रूपरेखा और चुनाव रणनीतियों पर मंथन हुआ।
अमित शाह से भी होगी मुलाकात
पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात के बाद सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलने वाले हैं। उनकी यह बैठक भी मंत्रिमंडल विस्तार और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर केंद्रित रहेगी। इन महत्वपूर्ण मुलाकातों के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।
यूपी मंत्रिमंडल में कई खाली पद
वर्तमान में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में 54 मंत्री हैं, जबकि अधिकतम 60 पद भरे जा सकते हैं। साल 2024 के चुनाव के बाद जितेंद्र प्रसाद और अनूप प्रधान को केंद्र में शामिल किया गया था, जिससे कुछ पद खाली रह गए। अब योगी सरकार बची हुई जगहों को भरने की तैयारी कर रही है। मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए नए मंत्रियों का चयन किया जाएगा।
बीजेपी के सीनियर नेताओं से भी बैठक
योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे के दौरान बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं। शाम को होने वाली यह बैठक भी चुनाव और संगठनात्मक रणनीतियों को लेकर अहम मानी जा रही है। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी दिल्ली में मौजूद हैं।











































