गोरखपुर में युवा संसद सीजन-1 का भव्य आयोजन

गोरखपुर। एस एस श्री विंध्यवासिनी वेलफेयर फाउंडेशन ने शहर के जिला पंचायत सभागार में युवा संसद सीजन-1 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व फाउंडेशन के अध्यक्ष अंबुज कुमार मिश्रा ने किया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोकतांत्रिक मंच पर अपनी विचारधारा व्यक्त की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत राज विभाग के उपनिदेशक डॉ. हिमांशु शेखर ठाकुर उपस्थित रहे। संचालन दीपांशु पांडेय ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि अध्यक्षता स्वयंसेवक संघ के बलराम त्रिपाठी और आचार्य पंडित राजेश कुमार मिश्र ने की।

युवा संसद के माध्यम से युवा वर्ग ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा की। विशेष रूप से पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल के समय हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों (जैसे हत्याएं, मंदिरों पर हमले और संपत्ति की आगजनी) को लेकर युवाओं ने अपनी चिंता और विचार साझा किए। इस मुद्दे पर देशव्यापी बहस छिड़ी हुई है, और युवा संसद ने इसे स्थानीय स्तर पर एक मजबूत मंच प्रदान किया।

अध्यक्ष अंबुज कुमार मिश्रा ने बताया कि युवा संसद का मुख्य उद्देश्य युवाओं की विचारधारा को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना है। साथ ही, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों जैसे संवेदनशील मुद्दों पर युवाओं के विचारों को सुनना और साझा करना है। उन्होंने कहा कि यह सीजन हर वर्ष एक भव्य आयोजन के रूप में युवाओं को जोड़ता रहेगा, ताकि वे लोकतंत्र की प्रक्रिया समझें और समाज के प्रति जिम्मेदार बनें।

कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करने वाले युवाओं को संस्था द्वारा प्रकाशित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्याधर गुप्ता, अमित ओझा, प्रभात वर्मा, प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला, तनु सिंह, रोहित पांडे, हरिओम यादव, नितिन राय, उदय प्रताप सिंह, अंबुज यादव, अमरपाल सिंह, निहाल सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह आयोजन युवाओं में राजनीतिक जागरूकता और सामाजिक मुद्दों पर सक्रियता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। फाउंडेशन ने भविष्य में ऐसे और बड़े मंच आयोजित करने की योजना बनाई है।एस एस श्री विंध्यवासिनी वेलफेयर फाउंडेशन युवा सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय योगदान दे रहा है। ऐसे आयोजनों से गोरखपुर के युवा न केवल अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, बल्कि राष्ट्रीय मुद्दों पर भी प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं।