यूपी के इस जिले में हुआ 34 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में लगातार तबादलों का दौर जारी है. जिसके अंतर्गत अब बस्ती (Basti) जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा एवं जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड ने बड़ी तादाद में तबादले किये हैं. इस लिस्ट में तीन निरीक्षक, 23 उप निरीक्षक, दो महिला उप निरीक्षक सहित 34 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल हैं.


लिस्ट में इनका नाम शामिल

जानकारी के मुताबिक, निरीक्षक तहसीलदार वर्मा को पुलिस लाइंस से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली, निरीक्षक विजय कुमार सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी डीसीआरबी विशेष जांच प्रकोष्ठ, निरीक्षक मोतीलाल यादव को रिट सेल के अलावा आइजीआरएस शाखा का भी प्रभारी बनाया गया है. उपनिरीक्षक संदीप कुमार यादव को थाना मुंडेरवा से प्रभारी चौकी उमरिया थाना दुबौलिया, राजेश कुमार गुप्ता को पुलिस लाइंस से प्रभारी चौकी रोडवेज थाना कोतवाली, मनोज कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइंस से थाना पुरानी बस्ती, श्यामसुंदर थाना रुधौली को प्रभारी चौकी विशुनपुरवा थाना रुधौली, खुश मोहम्मद को पुलिस लाइंस से थाना सोनहा, श्रवण कुमार यादव को पुलिस लाइंस से थाना रुधौली बनाया गया.


also read: यूपी: ADG का निर्देश- सभी जिलों के पुलिस कप्तान सिपाहियों के हिसाब से तय करें ड्यूटी का समय, 4 घंटे की नॉन एक्टिव ड्यूटी पर नहीं होगी जवाबदेही


इसके साथ ही अवधेश कुमार पांडेय को थाना वाल्टरगंज, जयशंकर पांडेय को प्रभारी चौकी सदर अस्पताल थाना कोतवाली, भीम सिंह को थाना गौर, जगन्नाथ यादव को थाना गौर से थाना रुधौली, सुदीप कुमार यादव को हर्रैया से थाना दुबौलिया, जयनाथ प्रसाद को थाना हर्रैया से थाना दुबौलिया, वीरेंद्र कुमार यादव को नगर से थाना कलवारी, मुनींद्र चंद्र दूबे को दुबौलिया को थाना मुंडेरवा, संतोष श्रीवास्तव को दुबौलिया से थाना पुरानी बस्ती, छोटेलाल को दुबौलिया से थाना वाल्टरगंज, सुभाष मौर्या को पुलिस लाइन्स से प्रभारी चौकी बभनान थाना गौर भेजे गए.


इनको भी मिला ट्रांसफर

इसी लिस्ट में नंदलाल को दुबौलिया से थाना नगर, दिनेश कुमार को कलवारी से थाना हर्रैया, सिद्धनाथ यादव को कलवारी से थाना हर्रैया, जितेंद्र द्विवेदी को मुंडेरवा से थाना दुबौलिया, महिला उप निरीक्षक पूजा पासवान को पुरानी बस्ती थाना से वाल्टरगंज, धर्मेंद्र प्रजापति को रुधौली से थाना दुबौलिया, शेषनाथ पांडेय को पुलिस लाइन से थाना कलवारी, महिला उप निरीक्षक किरन भाष्कर को नगर थाने से रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी थाना हर्रैया भेजा गया है. इसके अलावा दो हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबल का भी तबादला हुआ है.


Also Read: गोरखपुर: निरीक्षण के दौरान लाइव लोकेशन डाल चौकी में सोता मिला सिपाही, भागने की कोशिश की तो ADG ने दबोच लिया, पूछा- क्यों करते हो ऐसा


Also Read: लखनऊ: 15 साल बाद प्रेमिका संग रंगरलियां मनाते पकड़ा गया फरार होमगार्ड, पत्नी ने बाहर से ताला लगाकर बुलाई पुलिस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )