गोरखपुर: निरीक्षण के दौरान लाइव लोकेशन डाल चौकी में सोता मिला सिपाही, भागने की कोशिश की तो ADG ने दबोच लिया, पूछा- क्यों करते हो ऐसा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जोन में जब से एडीजी अखिल कुमार (ADG Akhil Kumar) ने कार्यभार संभाला है उन्होंने जन संवाद और अधीनस्थों की परेशानियों का जानना अपनी प्राथमिकताओं में रखा है. जिसके चलते वो अक्सर ही चेकिंग के लिए निकल पड़ते हैं. चेकिंग के दौरान एडीजी (ADG) लोगों से बात करते हैं और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी परेशानियां जानते हैं. हाल ही में एडीजी ने देर रात गीडा थाने की नौसढ़ चौकी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सिपाही मोबाइल पर लाइव लोकेशन डालकर चौकी में सोता मिला. हालाँकि इस दौरान एडीजी ने उससे ऐसा करने की वजह पूछी और शिफ्टवार कम करने के तरीके को बताया.


एडीजी ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, एडीजी अखिल कुमार शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे गीडा थाने की नौसढ़ चौकी का निरीक्षण करने पहुंछे. इस दौरान एक सिपाही मोबाइल पर लाइव लोकेशन डालकर चौकी में सोता मिला. एडीजी को देखकर उसने कपड़े बदलकर पीछे के दरवाजे से भागने की कोशिश की. लेकिन एडीजी ने उसे पकड़ लिया. एडीजी ने सिपाही को न डांटा न फटकारा और न ही उसके विरुद्ध उन्होंने कोई कार्रवाई की.


उसे अपने पास बैठकर बड़े इत्मीनान से एडीजी ने उससे पूछा कि क्यों ऐसा करते हो. जिसके जबाव में सिपाही ने कहा कि लगातार ड्यूटी करने से थकान हो जाता है, तब नींद आ जाती है. जिसके बाद एडीजी ने पूछा कि किस अवधी में पूरी सतर्कता के साथ डयूटी कर सकते हो. इसके साथ ही वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों से भी उनकी दिक्कतों के बारे में जाना.


Also Read: मुरादाबाद: SP ने ADG को लिखा पत्र, कहा- पुलिसकर्मियों को मिलनी चाहिए गृह जनपद में तैनाती


Also Read: बिकरू कांड: भिंड से बरामद हुई विकास दुबे की सेमी ऑटोमैटिक राइफल, इसी से दागीं थीं पुलिसकर्मियों पर गोलियां


Also Read: लखनऊ: 15 साल बाद प्रेमिका संग रंगरलियां मनाते पकड़ा गया फरार होमगार्ड, पत्नी ने बाहर से ताला लगाकर बुलाई पुलिस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )