कोरोना संकट के बीच अलग-अलग राज्यों से उत्तर प्रदेश वापस लौटे करीब 32 लाख प्रवासी श्रमिक और कामगारों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्हें 15 जून से रोजगार मुहैया करवाने (employment to migrant workers) के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने रविवार को अनलॉक समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि उद्योग, निर्माण, कृषि और अन्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसर खोजे जाएं।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनलॉक की शुरुआत के साथ ही एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो रहा है। इन क्षेत्रों में श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं में भी रोजगार के अवसर हैं, जिससे प्रदेश का नव निर्माण किया जा सकता है।
Also Read: PAK मीडिया भी हुआ योगी का कायल, कहा- कोरोना पर कैसे लगाएं लगाम यह UP से सीखे पाकिस्तान
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि देश में सबसे अधिक कामगार उत्तर प्रदेश में आए हैं। दक्षिण के राज्यों से भी कामगार प्रदेश वापस लौटे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक दूसरे प्रदेशों से 1680 ट्रेनों के जरिए करीब 22.81 लाख श्रमिकों को वापस लाए जाने की व्यवस्था की गई है। इनमें 1629 ट्रेनों से 22.01 लाख कामगार और श्रमिक प्रदेश वापस आ चुके हैं। इसके अलावा बसों, निजी वाहनों और अन्य माध्यमों से अब तक 32 लाख लोग वापस आए हैं।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार स्किल मैपिंग के जरिए श्रमिकों के टैलेंट को पहचान कर उन्हें रोजगार देने का प्रयास कर रही है। इस सिलसिले में अब तक यूपी सरकार की ओर से 23 लाख से अधिक श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम पूरा हो चुका है। अब तक 23 लाख में से लग़भग 18 लाख श्रमिक यूपी में ही काम करना चाहते हैं। सरकार द्वारा उन्हें एमएसएमई सेक्टर से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी।
Also Read: अनलॉक में श्रमिकों को रोजगार देने की योगी सरकार ने कर ली तैयारी, ये है योजना
अब तक सरकार की ओर से 23.5 लाख श्रमिकों की स्किल मैपिंग हुई है। उनको फोन करके उनके काम के बारे में पूछा गया है। इनमें से लगभग 18 लाख श्रमिकों ने सरकार की ओर से काम दिए जाने को लेकर इच्छा जताई है। सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 23.5 लाख लोगों में से 16.6 लाख लोग अकुशल श्रमिक (अनस्किल्ड लेबर) हैं जो मजदूरी छोड़कर वापस आए हैं। सरकार की ओर 94 कैटेगरियों में इनकी स्किल मैपिंग की गई है। ये आंकड़े 2 जून तक के हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )