मुकेश कुमार, संवाददाता कुशीनगर। पर्यटन थाना क्षेत्र में होली के दिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। झाड़ियों में अचानक लगी भीषण आग को देखते ही वहां मौजूद सिपाही राहुल पांडे ने बिना देरी किए अपनी ड्यूटी का फर्ज निभाया और बिना जान की परवाह किए आग बुझाने में जुट गए। उनकी तत्परता और साहसिक कदम से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस जांबाज सिपाही के साहस को देखकर लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं।
होली के रंग में समाया साहस का जज्बा
घटना के वक्त जिले के सभी थानों में होली का त्योहार मनाया जा रहा था। पुलिसकर्मी होली के उल्लास में रंगे थे, लेकिन इसी बीच जब सिपाही राहुल पांडे को झाड़ियों में आग लगने की खबर मिली तो उन्होंने बिना समय गंवाए अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दी। आग धीरे-धीरे फैल रही थी और अगर समय रहते इसे नहीं रोका जाता, तो आसपास की बस्तियों तक पहुंच सकती थी, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था।
Also Read सपा जिलाध्यक्ष शुक्रुल्लाह अंसारी का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर
जान जोखिम में डालकर किया आग पर काबू
राहुल पांडे ने अपनी जान की परवाह किए बिना तुरंत आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। पानी और बालू डालकर आग को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन जब स्थिति काबू में नहीं आई, तो उन्होंने स्थानीय लोगों से मदद मांगी। देखते ही देखते ग्रामीण भी इस अभियान में जुट गए और अथक प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- ‘सलाम इस जांबाज को’
सिपाही राहुल पांडे की इस बहादुरी को देखकर वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और हर कोई उनकी प्रशंसा करने लगा। लोगों ने लिखा कि अगर हर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को इसी तरह निभाए, तो समाज में पुलिस की छवि और अधिक मजबूत होगी।
Also Read सनातन धर्म की शक्ति आस्था और पर्व-त्योहारों की समृद्ध परंपरा : मुख्यमंत्री योगी
लोगों ने किया सैल्यूट, पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बने राहुल
राहुल पांडे की इस बहादुरी की चर्चा अब हर तरफ हो रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसे पुलिसकर्मी ही समाज के असली नायक होते हैं, जो अपनी ड्यूटी को हर परिस्थिति में निभाने के लिए तैयार रहते हैं। कई लोगों ने कहा कि ‘अगर हर पुलिसकर्मी ऐसा हो तो आम जनता को कभी शिकायत का मौका ही न मिले।’
प्रशासन ने भी सराहा, सम्मानित करने की उठी मांग
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि सिपाही राहुल पांडे को उनकी बहादुरी और कर्तव्यपरायणता के लिए सम्मानित किया जाए। पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों तक यह खबर पहुंच चुकी है और माना जा रहा है कि जल्द ही उन्हें पुरस्कृत किया जा सकता है।
गोरखपुर पुलिस: फर्ज के रंग में डूबी, अब अपनी होली मनाएगी
सच्ची ड्यूटी निभाने का आदर्श उदाहरण
सिपाही राहुल पांडे ने जिस बहादुरी और जिम्मेदारी का परिचय दिया, वह पुलिस सेवा का आदर्श उदाहरण बन गया है। उनकी तत्परता से न केवल एक बड़ा हादसा टल गया, बल्कि उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि वर्दी सिर्फ पहनने के लिए नहीं होती, बल्कि कर्तव्य को निभाने और समाज की रक्षा करने के लिए होती है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं