उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जिले के एक युवक ने एक अनोखी ड्रेस तैयार की है. इस ड्रेस में रॉकेट लॉन्चर से लेकर कई छोटे तोप लगे हुए है. काशी के ‘आयरन मैन’ के नाम से मशहूर श्याम चौरसिया ने भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों को सुरक्षित रखने के लिए ड्रेस में ऑटोमेटिक गन समेत रॉकेट लॉन्चर जैसी तकनीकी दी है. श्याम ने यह ड्रेस लोहे की मदद से बनाई है, जिसे पहनने के बाद बॉर्डर पर देश के लिए लड़ाई लड़ रहे जवानों की न सिर्फ आतंकियों से रक्षा होगी बल्कि इसमें लगे ऑटोमेटिक गन से आतंकियों का सफाया भी हो जाएगा.

दरअसल, जिले के पहड़िया स्थित एक निजी इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले श्याम चौरसिया ने हॉलीवुड कैरेक्टर आयरन मैन से प्रेरित होकर आयरन सोल्जर सूट बनाया है. श्याम के मुताबिक यह दुश्मनों के सामने सुरक्षित रहकर सामना कर सकने में सक्षम है. हॉलीवुड कैरेक्टर आयरन मैन से प्रेरित इस सूट को पहनने से सैनिक पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे. श्याम ने बताया कि इस आयरन सूट में कई स्वचालित हथियार और खोजी यंत्र भी लगाए जा सकते हैं.

Also Read: Facebook और Twitter को टक्कर देने के लिए विकीपीडिया ने शुरू की नई सोशल साइट
रिसर्च एंड डेवलपमेंट हेड श्याम चौरसिया के निर्देशन में छात्रों ने बेहतर काम किया है. श्याम ने बताया कि आयरन मैन सूट बनाने का आईडिया चीन और भारत के बीच चल रहे डोकलाम विवाद के दौरान आया था. उनके सूट की सबसे खास बात यह है कि इसमें रॉकेट लॉन्चर समेत छोटे तोप लगे हुए हैं. जिसे इंटरनेट से भी चलाया जा सकता है.

Also Read: विदेशी कंपनियों से करार कर सकती है ‘स्वदेशी’ पतंजलि, तमाम डील्स पर है CEO की नजर
एक मॉडल के तौर पर तैयार किया गया यह आयरन सूट अभी सिर्फ प्रारंभिक अवस्था में है. इस सूट में अभी बहुत सुधार की जरूरत है. अभी इसके और मॉडिफाई होने की संभावना है. आवश्यकता है सिर्फ आर्थिक मदद की ताकि इसे सेना के जवानों के उपयोग के लायक बनाया जा सके.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )