यूपी के औरया जिले में एक गर्भवती महिला ने दिया जलपरी को जन्म

 

अभी तक तो जलपरी की कहानियां हमने और आपने किताबों में पढ़ी होंगी लेकिन जलपरी शुरू से ही किसी रहस्य से कम नहीं है.

औरैया जिले में भी शहर कोतवाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में एक महिला ने नवजात जलपरी को जन्म दिया तो ये जिले में चर्चा का विषय बन गया ,हालांकि जन्म के कुछ देर बाद नवजात जलपरी की मौत हो गयी, बच्चे को देखने आए लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे है तो कोई इसे जलपरी बता रहा है.

 

 

आपको बता दे कि जालौन जिले के शंकर पुर गांव की रहने वाली महिला निराशा को कुछ साल पहले भी ऐसी ही जलपरी की तरह एक बच्ची हुई थी।, उसकी भी मौत हो गयी थी, वही अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि बच्ची समय से पहले पैदा हो गयी थी और हार्मोन के असंतुलन की वजह से हुआ है.

शहर के सत्तेश्वर में नायर सेवा सदन क्लीनिक में आज सुबह करीब सात बजे निराशा देवी पत्नी को प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने भर्ती कराया, इसके करीब आधा घंटे बाद महिला ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया, जो हूबहू जलपरी की तरह था, इस बारे में हॉस्पिटल की संचालक जो कि पूर्व जिला हेल्थ सुपरवाइजर भी रहीं है, डॉक्टर मालती नायर से जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि बच्चे के दोनों पैर एक दूसरे से जुड़े हुए है और उसका सेक्स भी स्पष्ट नहीं है, की वो पुल्लिंग है या स्त्रीलिंग, बच्चे में हार्मोनल असंतुलन भी एक कारण हो सकता है, ग्रहण का असर भी हो सकता है लेकिन ये सब जांच का विषय है.

 

INPUT – VIVEK MISHRA ( AURAIYA )

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )