बरेली : अनाथालय में हो रहा है बच्चों का ईसाईकरण, यीशु की प्रार्थना से होती है दिन की शुरुवात

 

बरेली – राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता के निरीक्षण में अनाथ बच्चों की संस्था वार्न बेबी फोल्ड की खुली पोल, अध्यक्ष विशेष गुप्ता का बयान वार्न बेबी फोल्ड में बच्चों का हो रहा है ईसाईकरण, बच्चों को कराई जाती है प्रभु यीशु की प्रार्थना, वार्न बेबी फोल्ड में नही रहना चाहते है बच्चे, आर्य समाज अनाथालय में भी मिली काफी अनिमित्यता, अध्यक्ष विशेष गुप्ता सरकार को सौपेंगे रिपोर्ट.

 

बरेली पहुंचें राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता के निरीक्षण में आर्य समाज अनाथालय और बोर्न बेबी फोल्ड के प्रबंध समिति की कारगुजारी की पोल खुल गई, बोर्न बेबी फोल्ड में बच्चों का ईसाईकरण कराया जा रहा है, उन्हें सुबह प्रभु यीशु की प्रार्थना करवाई जाती है.

 

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता और आयोग की सदस्य सुचिता चतुर्वेदी जिला प्रोवेजनरी अधिकारी व एसीएम द्वितीय के साथ डीएवी कालेज स्थित आर्य समाज अनाथालय का निरीक्षण करने पहुंचे. इन्होंने सबसे पहले अनाथालय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां अध्यापक बच्चों को परिवेश के बारे में पढ़ा रहे थे, आयोग अध्यक्ष ने एक बच्चे को खड़ा करके बोर्ड पर आर्शीवाद लिखने को कहा लेकिन उसने गलत लिखा, इस पर उनका पारा चढ़ गया, उन्होंने कहा कि बच्चों को आप परिवेश के बारे में पढ़ा रहे हैं लेकिन इनको बेसिक जानकारी भी नहीं है.

 

उन्होंने शिक्षक से ही लौह पथ गामिनी का अर्थ पूछ लिया, शिक्षक ने बोला कि इसको ट्रेन कहते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि लौह पथ गामिनी मतलब ट्रेन की पटरियां होती हैं, उन्होंने एबीएसए को निर्देश दिए कि एक महीने के भीतर स्कूल के बच्चों का प्रोफाइल तैयार कर जिलाधिकारी के माध्यम से उनको उपलब्ध कराया जाए, उन्होंने कहा कि अगर इन बच्चों को अभी तैयार नहीं किया गया तो यह भविष्य में कुछ नहीं कर पाएंगे, आयोग अध्यक्ष ने एबीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बच्चों की आदत,दबाव,तनाव,प्रोफाइल आदि का रिव्यू एक महीने में तैयार करेंगे.

 

कल शिक्षक दिवस था लेकिन अनाथालय के प्राथमिक स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को इसकी जानकारी नहीं थी, जब आयोग अध्यक्ष ने बच्चों से इस बारे में पूछा तो कोई भी जवाब नहीं दे पाया, शिक्षक की फटकार लगाते हुए उन्होंने एबीएसए को निर्देश दिए कि इस पर भी अधिकारी ध्यान दें.

 

योगी सरकार ने महापुरुषों की जयंती पर अवकाश खत्म कर दिए हैं लेकिन शिक्षक उनके बारे में ही बच्चों को जानकारी नहीं देते.

आर्य समाज अनाथालय के बाद उन्होंने अनाथ बच्चो की संस्था बोर्न बेबी फोल्ड का भी निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने वहां के बच्चो से बात की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ,बच्चों ने बताया कि सुबह प्रभु यीशु की प्रार्थना होती है, जिससे उनको लगा यहां बच्चों का ईसाईकरण हो रहा है.

 

INPUT- VIKAS SAXENA BAREILLY 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )