वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एक बार फिर पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। नए वर्ष के अवसर पर जहां आमतौर पर लोग क्लब, होटल पार्टी और पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं, वहीं इस बार आस्था ने नया इतिहास रच दिया है। नए साल 2026 के पहले ही दिन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ पड़ी। खास बात यह रही कि इस बार बड़ी संख्या में युवाओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, जिससे नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
काशी विश्वनाथ मंदिर नए साल पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पहली पसंद बनकर उभरा है। मंदिर प्रशासन के अनुसार, साल 2025 के अंतिम सप्ताह में करीब 22 लाख श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। यह भीड़ महाकुंभ के बाद एक सप्ताह में आने वाली अब तक की सबसे बड़ी भीड़ मानी जा रही है। 25 दिसंबर से ही मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंदिर न्यास के सीईओ विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि बीते तीन दिनों में ही करीब 11 लाख श्रद्धालु देश के अलग-अलग हिस्सों से काशी पहुंचे।
श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए धाम क्षेत्र में खोया-पाया केंद्र, मेडिकल सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी तरह सक्रिय कर दी गई हैं। वर्तमान में भक्तों को झांकी दर्शन कराए जा रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने स्पर्श दर्शन पर पूर्ण रूप से रोक लगा रखी है। गर्भगृह के सभी द्वारों पर बैरिकेडिंग की गई है और अर्चकों के अलावा किसी को भी गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही आगामी एक महीने तक सभी आरतियों के टिकट पहले ही फुल हो चुके हैं।
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वाराणसी का दौरा किया। उन्होंने पावन नगरी काशी में ‘काशी के कोतवाल’ श्री काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के विधि-विधान से दर्शन-पूजन किए तथा सर्वजन के कल्याण और विश्व शांति की कामना की। मुख्यमंत्री ने वाराणसी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर नए साल में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तैयारियों की खुले दिल से तारीफ की। नए वर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक श्रद्धालुओं को आकर्षित करने वाला धार्मिक स्थल अगर कोई रहा, तो वह निस्संदेह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर रहा।











































