मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। चौरी चौरा थाना क्षेत्र के कुंदन मार्केट में स्थित सब्जी मंडी के पाससुबह करीब साढ़े पांच बजे(गोरखपुर देवरिया मार्ग)सड़क किनारे खड़ी सब्जी लदा एक मिनी पिकप के ऊपर अनियंत्रित होकर कंबाईन चढ़ गया।पिकप से सब्जी उतार रहा एक 26 वर्षीय युवक कंबाईन के पहिए के नीचे दबा गया और चीखने चिल्लाने लगा।पुलिस व स्थानीय लोगों ने जेसीबी मशीन बुलाकर कंबाईन को हटवाकर दबे युवक को बाहर निकाला और तत्काल ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।युवक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।पुलिस कंबाईन व चालक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी।दुर्घटना के बाद लेकर गोरखपुर देवरिया मार्ग का एक लेन करीब डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोहग़वरा निवासी अनूप कुमार पुत्र भीम मिनी लोडर पिकप पर सब्जी लदा कर चौरी चौरा क्षेत्र के कुंदन मार्केट स्थित सब्जी मंडी में बेचने आया था।अनूप कुमार सब्जी मंडी के सामने सड़क किनारे गाड़ी के सब्जी उतार रहा था कि अचानक गोरखपुर से देवरिया की ओर जा रहा,एक तेज रफ़्तार कंबाईन सीधे पिकप के ऊपर चढ़ा दिया जिससे सब्जी उतार रहा अनुप कुमार कंबाईन के बड़े वाले पहिए के नीचे दबा गया और चीखने चिल्लाने लगा।शोर सुनकर आस पास के लोग व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।लोगो ने कंबाईन के पहिए के नीचे दबे युवक को निकालने के लिए कड़ी मस्कत किया लेकिन युवक को बाहर नहीं निकाल पाए।तब चकदेईया निवासी अकिंत यादव का जेसीबी मशीन मौके पर बुलाकर लोगों की मदद से कंबाईन को एक साइड पलट कर दबे युवक को बाहर निकाला और तत्काल ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल मुंडेरा बाजार चौरी चौरा भेजवाया। घायल युवक की नाजुक हालत देख डॉक्टर ने तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया,घायल युवक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।पुलिस घटना स्थल से पुनः कंबाईन को सीधा करवाने के बाद चालक व दोनों गाड़ियों को कब्जे में थाने चली गई और आवश्यक कार्यवाही में जुटी।
Also Read एम्स गोरखपुर में यलो फीवर टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन
सड़क दुर्घटना के बाद गोरखपुर देवरिया मार्ग का एक लेन करीब डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा जिसको लेकर पुलिस हलकान होती रही।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं