बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री में आज कल स्टार किड्स का दौर चल रहा है, बॉलीवुड के लगभग हर एक्टर, एक्ट्रेस के बच्चे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, और जो अभी फिल्म इंडस्ट्री से दूर चल रहे हैं वो खुद को सोशल मीडिया पर चर्चित कर रहे हैं. इन दिनों एक्टर आमिर खान की लाड़ली बेटी इरा खान रिलेशनशिप की वजह से काफी चर्चा में हैं. इनकी एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में चल रही है जिसमें इरा अपने बॉयफ्रेंड मिशाल के साथ डांस कर रहीं हैं.
वायरल हो रही इस वीडियो में इरा अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाहों में बाहें डाल के डांस करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में कुछ पल के लिए दोनों का एक कॉमन फ्रेंड भी वीडियो में सामने आया है. वीडियो में यह कपल और इनकी कैमेस्ट्री इतनी क्यूट दिख रही है कि इन्हें देखकर कोई भी इमोशनल हो जाएगा. देखिये वायरल वीडियो
इस वीडियो में डांस करते हुए दोनों आपस में कुछ बात करते हुए भी दिख रहे हैं. वहीं लुक्स की बात करें तो इरा ने यहां मस्टर्ड यलो कलर का टॉप और डार्क ग्रीन शॉर्ट स्कर्ट पहना है वहीं मिशाल वाइट शर्ट में काफी सादगी के साथ नजर आ रहे हैं.
पिछले काफी समय से इरा और मिशाल को खबरें सामने आ रही थीं. इसकी वजह भी दोनों की सोशल मीडिया वॉल पर एक दूसरे तस्वीरें ही थी. लेकिन अब जब इरा ने सोशल मीडिया पर अपने बारे में एक सवाल पूछने को कहा तो उनके एक फैन ने पूछा ‘क्या वह किसी को डेट कर
रही हैं?’ उस दौरान इरा ने अपने और मिशाल के रिश्ते को ऑफिशियली एक्सेप्ट कर लिया.
Also Read:मिया खलीफा ने रेस्टोरेंट में दिया Hot पोज़, ब्लैक ड्रेस में लग रहीं दिलकश
मिशाल के बारे बात करें तो एक वह म्यूजिशियन और आर्टिस्ट हैं. उनकी वॉल पर उनके कई म्यूजिक वीडियोज देखे जा सकते हैं. गौरतलब है कि आमिर की लाडो इरा अभी अपनी पढ़ाई कंप्लीट करने में व्यस्त हैं. लेकिन बीते दिनों में आमिर खान ने ही इस बात का खुलासा किया था कि उनके बेटे और बेटी दोनों ही इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने में इच्छुक हैं. इरा एक्टिंग में नहीं फिल्म मेकिंग को लेकर अपना फ्यूचर बनाना चाहती हैं.
Also Read:सनी लियोनी ने भोजपुरी में क्रू मेंबर को लगाई डांट, बोलीं- का बे आपन काम कर…
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )