मेरठ: शौहर ने डाला हलाला का दबाव तो महिला ने अपनाया हिंदू धर्म, कर्ज उतारने के लिए गलत काम करने को पति ने भेजा था नेपाल

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले से शौहर की मारपीट और तलाक से प्रताड़ित महिला का हिंदू धर्म (Hindu Religion) में परिवर्तन करने का मामला सामने आया है. जिले के मवाना में एक महिला को उसके पति ने तलाक (Talaq) दे दिया. इसके बाद उससे दोबारा शादी की बात आई तो महिला पर हलाला का दबाव डाला गया, जिसके बाद महिला ने हिंदू धर्म (Hindu Religion) अपना लिया. वहीं, गुरुवार को महिला ने हिंदू संगठन (Hindu Organizations) के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस थाने (Police Station) पहुंचकर मामले में तहरीर दी. महिला का आरोप है कि हलाला का दबाव डालने पर उसने धर्म परिवर्तन (Religion Change) कर लिया. जिसके चलते ससुराल एवं मायके पक्ष के लोगों ने उससे मारपीट की. महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.


Also Read: लखनऊ: स्मैक लाने से किया इंकार तो 12 वर्षीय मासूम के मुंह में उड़ेल दिया तेजाब, मो. सलीम गिरफ्तार


दरअसल, हापुड़ (Hapur) जिले की निवासी एक महिला की शादी 18 साल पहले मेरठ (Meerut) जिले के मवाना निवासी एक युवक से हुई थी. शादी के बाद से दोनों के 5 बच्चे हैं. पति फेरी लगाकर कपडे़ बेचता है, पति की बीमारी और घर बनवाने के चलते उन पर काफी कर्ज हो गया था. आरोप है कि पति कर्ज उतारने के लिए महिला पर गलत कार्य करने का दबाव बनाने लगा. उसे गलत काम के लिए एक बार नेपाल भी भेजा था, लेकिन वह बचकर निकल आई. यहां आकर उससे मारपीट की गई और जलाकर मारने का प्रयास किया.


Also Read: मेरठ: मंदिर में कीर्तन कर रहीं महिलाओं पर मुस्लिम युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल


महिला ने बताया कि पति ने उसे एक साल पहले तलाक भी दे दिया. इसके बाद मायके पक्ष ने दोबारा पति के साथ रहने का दबाव बनाया. पति के साथ दोबारा रहने के लिए उससे हलाला करने के लिए कहा गया. हलाला में किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शादी करके उसके साथ पत्नी की तरह रहना पड़ता है. फिर वह व्यक्ति अपनी मर्जी से तलाक देता है. जिसके बाद ही पहले पति से शादी हो पाती है.


Also Read: मेरठ में मुस्लिमों के आतंक से हिन्दुओं का पलायन शुरू, 125 परिवारों ने छोड़ा घर


पीड़ित महिला ने हलाला प्रथा (Halala Practice) का विरोध किया और शादी से इंकार कर दिया. इन सबसे क्षुब्ध होकर उसने मेरठ में आकर हिंदू धर्म अपना लिया. महिला कस्बे में ही किराए के मकान में रहने लगी. उसका आरोप है कि मायके पक्ष के लोग गुरुवार को उसके पास आए और मारपीट की. किसी तरह महिला वहां से बच निकली. पुलिस ने महिला को मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.


Also Read: मेरठ: आशिक मिजाज मो. फैज़ ने की छात्रा को किडनैप करने की कोशिश, दे रहा फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी


उधर, मवाना के थाना प्रभारी विनय आजाद के मुताबिक महिला का कहना है कि उसने नोटरी कराकर हिंदू धर्म अपनाया है. लेकिन रजिस्ट्रार शांति भूषण चौबे ने बताया कि नोटरी कराकर हिंदू धर्म अपनाने का कोई नियम नहीं है. धर्म परिवर्तन (Religion Change) आर्य समाज द्वारा कराया जाता है. इसलिए महिला की बात संदिग्ध प्रतीत हो रही है, मामला गंभीर है और जांच कर रहे हैं. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )