उत्तर प्रदेश के बच्चों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आम आदमी विधायक (AAP MLA) सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) की मुश्किले बढ़ गई हैं. शुक्रवार को कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. बता दें कि आप विधायक के खिलाफ 11 जनवरी को रायबरेली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
शुक्रवार दोपहर को आप विधायक सोमनाथ भारती को विशेष जज विनोद कुमार बरनवाल के सामने पेश किया गया. जहां शासकीय अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह और विधायक के पक्ष से एडवोकेट सुरेंद्र सिंह भदौरिया ने बहस की. जज ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश सुनाया. उन्हें वापस सुल्तानपुर जेल ले जाया गया है. शनिवार को इसकी सुनवाई होगी, विधायक को कोर्ट नहीं लाया जाएगा.
सोमवार को रायबरेली पुलिस ने सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लिया था और उनको अमेठी पुलिस के हवाले किया था. यूपी के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे जन्म लेते हैं, आप विधायक के इस बयान पर अमेठी के जगदीशपुर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सोमवार को ही रायबरेली में सोमनाथ भारती पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह ने स्याही डाल दी.
बीते शनिवार को अमेठी दौरे पर आए विधायक सोमनाथ भारती ने मीडिया से यूपी के अस्पतालों की खराब हालत पर बात करते हुए कहा था कि वहां कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं. अमेठी के जगदीशपुर कोतवाली में हरपालपुर गांव के शोभनाथ साहू ने आप विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. सोमवार को रायबरेली आए आप विधायक पर स्याही फेंकी गई. आप विधायक पर आरोप है कि उन्होंने शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह के साथ बदसलूकी की. अतुल सिंह ने भी सोमनाथ भारती और उनके समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 332, 353, 595 (2) 153 A, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया.
Also Read: अखिलेश के बाद अब SP प्रवक्ता ने कोरोना वैक्सीन पर उठाए सवाल, वैक्सीनेशन को बताया जानलेवा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )