उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने एक बार फिर पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। अब्दुल्ला ने कहा कि रामपुर में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताों को रेड कार्ड (Red Card) जारी किया गया है। पुलिस ने उनका चुनाव प्रचार प्रभावित करने की नीयत से ऐसा किया है।
रामपुर में 55 हजार को रेड कार्ड
अब्दुल्ला आजम खान ने चुनाव आयोग से इस मामले में उचित कार्रवाई करने और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा चलता रहा तो पारदर्शी चुनाव होने की कोई संभावना नहीं है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस ने रामपुर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में गड़बड़ी की आशंका पर 55 हजार लोगों को चिन्हित किया है।
इन लोगों को रेड कार्ड जारी किया गया है। साथ ही उनके नामों का ऐलान पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से उनके इलाकों में भी किया गया है। रामपुर के एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि चुनाव से पहले कई हिस्ट्रीशीटरों, गैंगेस्टरों और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्हें इस आशय का मुचलका देना होगा कि चुनाव के दौरान वे कोई गड़बड़ी नहीं फैलाएंगे और यदि ऐसा होता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहले लगाया था हत्या की साजिश का आरोप
बता दें कि इससे पहले अब्दुल्ला आजम खान ने अपनी हत्या की साजिश का आरोप लगाया था। अब्दुल्ला ने कहा था कि उनका पीछा किया जा रहा है और उन्हें मारने के लिए बीजेपी प्रत्याशी साजिश रच सकते हैं। अब्दुल्ला आजम ने आरोप लगाया कि उनकी रेकी की जा रही है।
यही नहीं, अब्दुल्ला का दावा है कि किसी फर्जी केस में फंसाकर उन्हें दोबारा जेल भेजा जा सकता है। रामपुर की स्वार टांडा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर ही उन्हें भरोसा नहीं है। उन्हें किसी हादसे में मरवाया भी जा सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )