मुजफ्फरनगर: बाइक से थाने जा रहे सिपाहियों को रोडवेज बस ने मारी जोरदार टक्कर, हालत गंभीर

यूपी में होने वाले सड़क हादसों में किसी तरह की कमी आती नजर नहीं आ रही है. ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है, जहां दो बाइक पर सवार तीन पुलिसकर्मियों को उत्तराखंड रोजवेज की बस ने टक्कर मार दी. हादसे में तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि तीनों सिपाहियों को तत्काल ही अस्पताल भेजा गया. पर तीनों सिपाहियों की हालत गंभीर है. जिसके चलते उन्हें मेरठ रेफर किया गया है.

उत्तराखंड रोडवेज बस ने मारी थी टक्कर

जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 की है. हादसे के वक्त रतनपुरी थाने में तैनात सिपाही पवन कुमार, राहुल बलियान ओर रोबिन मुजफ्फरनगर से दो बाइक पर सवार होकर थाना लौट रहे थे. उसी दौरान रतनपुरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर देहरादून से दिल्ली जा रही एक उत्तराखंड रोडवेज बस ने दो बाइक पर सवार तीनों सिपाहियों को टक्कर मार दी.

सीओ ने दी जानकारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल सिपाहियों को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया है. सीओ बुढाना मुजफ्फरनगर, विनय कुमार गौतम ने बताया कि तीनों सिपाहियों की हालत गंभीर है. जिसके चलते उन्हें मेरठ रेफर किया गया है.

Also Read : गरीब की बेटी की शादी को आगे आये डिप्टी SP, निभाई बड़े भाई की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ‘सैल्यूट’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )