यूपी के बागपत जिले में पीएसी के ट्रक के साथ बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 15 जवान घायल हो गए। दरअसल, बागपत में खेकड़ा थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ग़ाजियाबाद के 47 बटालियन के लिए जा रहा पीएसी का ट्रक बेकाबू होकर पलट गया हादसे में चालक समेत सभी 15 जवान घायल हो गए। हादसे के बाद अभी को तत्काल ही अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि ट्रक की स्टेयरिंग फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ।
गाजियाबाद जा रहा था ट्रक
जानकारी के मुताबिक, शामली से पीएसी के जवानों का ट्रक गुरुवार को गाजियाबाद में 47 पीएसी बटालियन जा रहा था। जिसमें चालक समेत 15 जवान सवार थे। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर खेकड़ा थाना क्षेत्र में अचानक स्टेयरिंग फेल होने से चालक अपना नियंत्रण ट्रक से खो बैठा। ट्रक एक्सप्रेस-वे पर पलट गया। जिससे पीएसी के जवानों में चीख-पुकार मच गई।
वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल ही जवानों की मदद करना शुरू किया। जिसमे उन्होंने बागपत सीएचसी में दस और जिला अस्पताल में 5 जवानों को भर्ती कराया गया। गंभीर घायल 10 जवानों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जवानों का ट्रक में रखा सारा सामान भी बेकार हो गया। ट्रक में आगे लगे शीशे भी टूट गए।
ये जवान हुए घायल
इस हादसे में घायल जवानों के नाम जितेंद्र मीणा, मनोज कुमार, अवदार अहमद, रत्न लाल, राकेश, मुकेश, मोहित, सुमित, सतेंद्रपाल, शिवकांत, यूसुफ खान, अमन कुमार, रवि, भूपेंद्र, संजय कुमार बताए गए हैं। फिलहाल घायल हुए जवानों का जिला अस्पताल बागपत में उपचार किया जा रहा है।
Also read: UP: चुनाव ड्यूटी से लौटे 17 पुलिसकर्मियों को हुआ कोरोना, इस जिले में मचा हड़कंप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )