कुशीनगर के बाद अब हाथरस में पुलिस टीम पर हमला, वांछित अपराधी के परिजनों ने किया दारोगा से पिस्टल छीनने का प्रयास, सिपाही की फाड़ी वर्दी

पुलिसकर्मियों पर होने वाले हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला हाथरस (Hathras) जिले का है, जहाँ पुलिस टीम जब एक चोरी के आरोपित को पकड़ने गयी तो उसके परिजनों ने टीम पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं टीम ने पुलिस पर पथराव किया और दारोगा को घेरकर उससे पिस्टल छीनने का प्रयास किया. फ़िलहाल पुलिस ने मोर्चा सम्भालते हुए आरोपित के साथ उसकी पत्नी और दो पुत्रों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.


पत्थरों से किया हमला

जानकारी के मुताबिक, हाथरस (Hathras) जिले में पुलिस टीम एक वांछित अपराधी को पकड़ने उसके घर गयी थी. मोहल्ले में पहुँचते ही एसआई ओमवीर सिंह, मुन्नालाल, ममता सिंह ने आरोपित संजय मिस्त्री से थाने चलने के लिए कहा. जिस पर आरोपित के परिजन भड़क गये और हंगामा करने लगे. वांछित बदमाश की पत्नी और दो बेटे लाठी डंडों के साथ टीम पर बरस पड़े. इतना ही नहीं लोगों ने पुलिस पर ईंट पत्थरों से भी हमला कर दिया.


Also Read : यूपी: IPS आनंद कुलकर्णी बने EOW के SSP, बिजली विभाग में हुए घोटाले की जांच में होंगे शामिल


जब पुलिसकर्मी अपना बचाव करने के लिए हमले का विरोध करने लगे तो ये लोग और ज्यादा भड़क गये. इसके बाद चारों ने मिलकर सुब इंस्पेक्टर मुन्ना लाल को घेरा और उनसे पिस्टल छीनने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान सिपाही रामवीर ने कोबरा पुलिस को फ़ोन करके बुलाया लेकिन तब तक सिपाही की वर्दी भी फाड़ी जा चुकी थी. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने मिलकर चारों को गिरफ्तार किया और थाने ले आई.


Also Read : PF Scam: एपी मिश्रा के कार्यकाल में हुआ था 5 अरब का बिलिंग घोटाला, तमाम आरोपों के बावजूद नियमों में बदलाव कर सपा सरकार ने 2 बार दिया सेवा विस्तार


बड़ी मुश्किल से भेजा गया जेल

मामला यहीं नहीं थमा. जब बुधवार को इन चारों को पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया तो वहां भी चारों ने मिलकर पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. जिसके बाद उन्होंने SHO की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. कई थानों की पुलिस ने मिलकर चारों को गाड़ी में बैठाया और जेल भेजा.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )