हाल ही में प्रयागराज जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में कुछ युवक एक लड़की के साथ अभद्रता करते दिखाई दे रहे थे. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे एक ऐसे युवक को भी अरेस्ट कर लिया है जिसने युवती से साथ छेड़छाड़ की थी. इससे पहले शुक्रवार सुबह दो आरोपियों माशूक और जिकरिया के घर पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई थी जिसके बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था. हालांकि पुलिस दोनों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर छेड़खानी का वीडियो प्रसारित हुआ था. वीडियो में एक युवती मंगेतर से बातचीत कर रही थी. उसी दरमियान तीन युवक पहुंचे और छेड़छाड़ के साथ ही मारपीट की. थाना प्रभारी मऊआइमा सुरेश सिंह ने वसीक, जिकरिया और माशूक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों माशूक और जिकरिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद मामले में एक और वीडियो भी वायरल हुआ. जिसमें एक मोहम्मद कैफ नाम का लड़का भी छेड़छाड़ करते दिखाई दिया.
एसओजी टीम ने देवगलपुर चौकी क्षेत्र के रामफल इनारी में बन का पूरा नहर की पुलिया के पास मुठभेड़ के बाद मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त ने फायरिंग कर दी थी. जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त मोहम्मद कैफ के बांए पैर में गोली लगी है. घायल अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा है. पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है.
दो आरोपियों ने किया सरेंडर
गौरतलब है कि पुलिस शुक्रवार शाम को आरोपियों के घर बुलडोजर लेकर भी पहुंची थी. पुलिस ने आरोपियों के परिवार वालों को 24 घंटे की मोहलत दी थी. 24 घंटे में पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करने पर बुलडोजर से घर गिराने की चेतावनी दी गई थी. जिसके बाद दो आरोपियों माशूक और जिकरिया ने सरेंडर कर दिया था.
Also Read : बदांयू : SSP दफ्तर में महिला सिपाही ने किया आत्मदाह का प्रयास, अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप