‘विक्की कौशल नहीं, मेरी पत्नी हैं कटरीना’, एक्ट्रेस को धमकी देने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार

हाल ही में बॉलीवुड के सबसे क्यूट स्टार कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. पुलिस को अब इस मामले में सफलता मिल गई है. दरअसल, मुंबई पुलिस ने मनविंदर सिंह नाम के शख्स को गिरफ़्तार किया है. मनविंदर पेशे से एक स्ट्रगलिंग एक्टर है. बताया जा रहा है कि मनविंदर सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का बड़ा फैन है. वो खुद को कटरीना का पति भी बताता है.

विक्की ने दर्ज कराया था केस

जानकारी के मुताबिक, कटरीना कैफ और उनके हसबैंड विक्की कौशल को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. विक्की कौशल की शिकायत के आधार पर सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506-II (आपराधिक धमकी) और 354-डी (पीछा करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी पुलिस ने अब धमकी देने वाले शख्स का पता लगा लिया है और उसे अपनी गिरफ्त में भी ले लिया है.

मुंबई पुलिस ने बताया कि, कटरीना और विक्की कौशल को धमकी देने वाले शख्स का नाम मनविंदर सिंह है, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है, मनविंदर कटरीना कैफ का बड़ा फैन है और वह अभिनेत्री से शादी भी करना चाहता है, इसी वजह से मनविंदर बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर कटरीना को लगातार परेशान कर रहा था.

बायो में My Girlfriend/Wife @katrinakaif लिखा

पुलिस ने जिस आरोपी शख्स को अपनी गिरफ्त में लिया है, उसका इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस शख्स ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम King Aditya Rajput🇮🇳VVIP लिखा हुआ है. प्रोफाइल बायो में शख्स ने खुद को एक्टर बताया हुआ है. सबसे शॉकिंग ये है कि इस शख्स ने बायो में My Girlfriend/Wife @katrinakaif लिखा है. आरोपी ने कटरीना की ऑफिशियल आईडी को भी टैग कर रखा है.

कटरीना की फोटो को किया एडिट

खहरों की मानें तो आरोपी मनविंदर सिंह की उम्र 25 साल है. वो पिछले तीन महीनों से सांताक्रूज में अलग-अलग जगह रह रहा था. वो एक्टर बनने लखनऊ से मुंबई आया. मनविंदर 12वीं तक पढ़ा लिखा है. मुंबई में वो बेरोजगार है. उसका परिवार लखनऊ से उसे खर्चे के लिए रुपये भेजता है. वो पिछले कुछ महीनों से कटरीना कैफ का पीछा कर रहा था. वे कटरीना के घर के पास कुछ दिनों से रह रहा था.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )