कांवड़ियों पर फूल बरसाने पर ओवैसी ने कसा तंज तो डिप्टी सीएम ने किया पलटवार, बोले- हिंदू-मुसलमान करना ही इनका काम

उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों पर हो रही पुष्प वर्षा को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर तंज कसा है। योगी सरकार का नाम लिए बिना ही ओवैसी ने कहा कि पुलिस ने पंखुड़ियां बौछार कीं, कांवड़ियों का झंडों से ‘इस्तक़बाल’ किया, उनके पैरों पर लोशन लगाया और उनके साथ इंतेहाई शफ़क़त से पेश आए। दिल्ली पुलिस ने लोहारों को हटाने की बात की, ताकि कांवड़िया नाराज़ न हो जाएं, यूपी हुकूमत ने यात्रा के रास्तों पर गोश्त पर पाबंदी लगा दी।

ओवैसी ने कुछ अखबारों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह ‘रेवड़ी कल्चर’ नहीं है? मुसलमान, खुली जगह पर चंद मिनट के लिए के नमाज भी अदा करे तो बवाल हो जाता है। मुसलमानों को सिर्फ मुसलमान होने की वजह से पुलिस की गोलियों, एनएसए, यूएपीए, लिंचिंग और बुलडोजर का सामना करना पड़ रहा है।

ओवैसी ने आगे कहा कि कांवड़ियों के जज़्बात इतने मुतज़लज़ल हैं कि वे किसी मुसलमान पुलिस अहलकार का नाम भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। यह भेद-भाव क्यों? यकसानियत नहीं होनी चाहिए? एक से नफ़रत और दूसरों से मोहब्बत क्यों? एक मज़हब के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट और दूसरे के लिए बुलडोज़र क्यों? एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि अगर इन पर फूल बरसा रहे हैं, तो कम से कम हमारे घर तो मत तोड़िए।

Also Read: अब संभल में छतों से कांवड़ियों पर थूका और फेंके पत्थर, विरोध करने पर झड़प, समुदाय विशेष पर कांवड़ खंडित करने का आरोप

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार

वहीं, ओवैसी के इस बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि वह अपना एक सूत्रीय एजेंडा चलाने के लिए ऐसे बयान देते हैं और वो है अपना वोट बैंक बनाना। आए दिन इस तरह के उल्टे-सीधे बयान देना अच्छा नहीं है। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि ओवैसी की बात को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता। वे हर समय हिंदू-मुसलमान करते हैं। बीजेपी सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम करती है, बिना भेदभाव के सबके साथ न्याय हो रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )