लोकसभा चुनाव: लखनऊ सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णम होंगे कांग्रेस उम्मीदवार

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा (Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule) कर दी है. इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 23 मई को नतीजे आएंगे, वहीँ इसे लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है, यूपी में बीजेपी का सियासी रथ रोकने के लिए पार्टी लखनऊ सीट से बड़ा दांव चलने की तैयारी में है. सूत्रों की माने तो पार्टी ने लखनऊ लोकसभा सीट से आचार्य प्रमोद आचार्य प्रमोद कृष्णम को उतारने का मन बना लिया है.



बता दें कि कल्कि पीठ, संभल के पीठाधीश्वर आचार्य कृष्णम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे हैं और टीवी डिबेट से लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस की तरफ से मोर्चा सँभालते आये हैं.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान स्थिति में लखनऊ सीट से हाईकमान की पसंद आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. बताते हैं कि प्रमोद कृष्णम हरिद्वार से लड़ने के इच्छुक थे, पर पार्टी ने उन्हें लखनऊ से उतरने को कहा है. उनके लिए लखनऊ में ऐसी जगह की तलाश भी की जा रही है, जिसका आवास के साथ-साथ चुनावी दफ्तर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सके.




आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के एकमात्र संत प्रचारक हैं, हालांकि कुछ समय पहले अखाड़ा परिषद ने उन्हें फर्जी संतों की सूची में डाल दिया था. बता दें कि वर्तमान समय में यह सीट बीजेपी के पास है जिस पर राजनाथ सिंह जीतकर मोदी सरकार में केन्द्रीय गृह मंत्री बने थे.


Also Read: सपा नेता आजम खान का विवादित बयान, एयर स्ट्राइक को बताया ‘खून का सौदा’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )