गोरखपुर में पशु तस्करों पर कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर : गोरखपुर पुलिस ने पशु तस्करी में लिप्त संभल जिले के मियां सराय थाना क्षेत्र निवासी इरफान अहमद और शाहरुख के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वर्ष 2024 में खोराबार क्षेत्र में दोनों पर पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज हुआ था। अब पुलिस उनकी अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों की जांच कर रही है, जिन्हें भविष्य में जब्त किया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, 13 फरवरी 2024 को खोराबार क्षेत्र में विष्णु ढाबे के पास एक कंटेनर की तलाशी ली गई थी, जिसमें 32 गोवंश बरामद हुए थे। इस दौरान कंटेनर का चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए थे। कंटेनर के नंबर की जांच में पता चला कि वह इरफान अहमद और उसके साथी शाहरुख के नाम पर पंजीकृत था।

Also Read गोरखपुर जेल के कैदी करेंगे दिन में काम, शाम को लौटेंगे जेल
इरफान अहमद के खिलाफ गोरखपुर के अलावा बिजनौर, संभल, चंदौली, बुलंदशहर और मुरादाबाद में कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि शाहरुख पर उन्नाव, फतेहपुर और गोरखपुर में पशु क्रूरता के मामले चल रहे हैं।

पुलिस अब दोनों आरोपियों की संपत्तियों की जानकारी एकत्र कर रही है। अगर ये संपत्तियां अवैध कमाई से अर्जित पाई जाती हैं, तो उन्हें गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं