सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा ने बिल्डिंग छलांग लगाकर कर दे दी जान

बॉलीवुड: इंडस्ट्री में एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे, राब्ता जैसी जबरदस्त हिट फिल्में देने वाले एक्टर सुशांत ‌सिंह राजपूत की एक्स-मैनेजर दिशा सालिआन ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी है. जानकारी के अनुसार पुलिस इसकी जाँच कर रही है. अभी तक तो यह आत्महत्या का ही मामला लग रहा है, हालांकि अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने दिशा के माता-पिता का बयान दर्ज कर लिया है. जबकि उनके मंगेतर का बयान दर्ज किया जाना बाकी है.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिशा बॉलीवुड जगत की एक प्रतिभाशाली पब्लिक रिलेशन मैनेजर थीं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के अलावा रिया चक्रवर्ती समेत कई अन्य सितारों को अपनी सेवाएं दी थीं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स के साथ काम करने के बाद दिशा को ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है


जाहिर है, इन दिनों लगातार फिल्म जगत से ऐसी खबरें आ रही हैं कि लॉकडाउन के चलते रुके काम की वजह से फिल्म जगत, टीवी जगत में काम करने वाले काफी लोग बेहद निराशा के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में पहले भी अभिनय जगत जुड़े लोगों की आत्महत्याओं की खबरें आई थीं. अब सुशांत की मैनेजर की खबर आई है.


Sushant Singh Rajput And Varun Sharma's ex-Manager Disha Salian ...

Also Read: अनन्या पांडे की इन तस्वीरों ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, नहीं देखा होगा इतना Hot अंदाज 


आपको बता दें की, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने कैरियर में कई जबरदस्त फिल्में दे चुके हैं लेकिन अभी तक उनका कैरियर उन बुलंदियों तक नहीं पहुंच पाया है जहां तक उसे पहुंचना चाहिए. सुशांत सिंह राजपूत टीवी जगत से लेकर फिल्म जगत का एक जाना माना नाम है. उन्होंने साल 2008 से 2011 के बीच “किस देश में है मेरा दिल, जरा नचके दिखा, झलक दिखला जा” और सबसे मशहूर टीवी शो “पवित्र रिश्ता” में काम किया था. तब वो बेहद तेजी से उभरे थे. बॉलीवुड में आते ही उनकी पहली फिल्म ‘काय पो चे’ बेहद कामयाब रही थी. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक तेजी से कई फिल्में साइन कर ली थीं. लेकिन उनकी कई फिल्में या तो रिलीज में देरी के चलते पिट गईं या फिर डिब्बा बंद हो गईं.


Also Read:  जैकलिन फर्नांडीस ने बेडरूम की बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर कर फैंस के छुड़ाए पसीने, बरपाया हुस्न का कहर  


Also Read:  PHOTOS: अदाओं के मामले में बिलकुल नहीं बदली सारा अली खान, बचपन से है स्टाइल में रहने का शौक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )