HBD: 500 रुपए लेकर मायानगरी आईं Disha Patani आज हैं 5 करोड़ के अपार्टमेंट की मालकिन, बरेली से है खास नाता

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की फिटेस्ट और हॉटेस्ट एक्ट्रेस दिशा पाटनी जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल किया है. दिशा पाटनी आज 29 साल की हो चुकीं हैं. इनका जन्म 13 जून 1992 को हुआ था. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. दिशा के जन्मदिन पर जानते हैं ऐसी 10 बातें, जिसे आप अबतक नहीं जानते.


Disha Patani looks very hot in her pink crop top, check out her sexy photos  - TheNewsCrunch

1- दिशा पटानी का जन्म 13 जून 1992 में उत्तराखंड के पिथोरागढ़ में हुआ. बाद में दिशा उत्तरप्रदेश के बरेली में परिवार के साथ रहने लगी. इनके पिता का नाम जगदीश सिंह पटानी है. जगदीश पटानी डीएसपी ऑफिसर हैं. दिशा की एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम ख़ुशबू पटानी
है.
2- दिशा पाटनी ने एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया.
3- दिशा पाटनी ने अपना करियर एक मॉडल के तौर पर शुरू किया. इन्होंने साल 2013 के पोंड’स फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया, जहाँ इन्हें पहले रनर अप का ख़िताब हासिल हुआ. इसके बाद दिशा की पहचान बढती गई. दिशा ने कैडबरी डेयरी मिल्क का भी प्रचार किया है.
4- दिशा के फ़िल्मी सफर की शुरूआत साल 2015 में दक्षिण भारत के मशहूर निर्देशक पूरी जगन्नाथ की फ़िल्म ‘लोफर’ से हुई, जहां वह वरुण तेज के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्हें एक हैदराबादी लड़की की भूमिका में देखा गया. हालांकि, इसके बाद दिशा के करियार में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ.
5- दिशा पाटनी को 2016 में भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी जीवनी पर बनी बायोपिक फिल्म ‘धोनी एन अनटोल्ड स्टोरी’ में काम करने का मौका मिला. फिल्म में इन्हें महेंद्र सिंह धोनी की पहली प्रेमिका ‘प्रियंका’ की भूमिका में देखा गया. इस फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं.
6- दिशा पाटनी क को फिल्म ‘धोनी एन अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए स्क्रीन अवार्ड के तहत बेस्ट डेब्यू अवार्ड दिया गया था.
7- फिल्मों के अलावा दिशा पाटनी के अफेयर चर्चा में रहते हैं. दिशा पाटनी का पहला अफेयर टीवी के जाने माने अभिनेता के साथ रह चुका है. दरअसल, दिशा पाटनी ने एक वक्त पर टीवी के मशहूर एक्टर पार्थ समथान को डेट किया है. कहा जाता है अपने मॉडलिंग के समय दिशा ने लगभग एक साल तक पार्थ समथान को डेट किया था. वहीं फिर अचानक दोनों का ब्रेअप हो गया.
8- बताया जाता है कि पार्थ से ब्रेकअप के बाद दिशा को टाइगर श्रॉफ मिले और दिशा लंबे समय से टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं. हालांकि, अभी तक इन दोनों ने अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है.
9- रिपोर्ट की माने तो दिशा मुंबई सिर्फ 500 रुपए लेकर आई थीं. दिशा ने बताया था- मैं अकेली रहती थी और काम करती थी लेकिन कभी भी परिवार से मदद नहीं मांगी.’
10- दिशा का मुंबई के बांद्रा में अपना घर है. उन्होंने ये नया अपार्टमेंट 2017 में खुद को गिफ्ट दिया था. दिशा (Disha Patani) के इस घर का नाम ‘लिटिल हट’ है. इसकी कीमत 5 करोड़ है.


Also Read: Nusrat Jahan ने सोशल मीडिया से हटाईं शादी की तस्वीरें, रिश्ते को पहले ही बता चुकीं हैं अवैध


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )