बॉलीवुड: देश भर में फैली कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के दौरान लॉकडाउन में फंसे आमजन व गरीब लोगों की हर संभव मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इच्छा जाहिर की थी कि सोनू सूद को भारत का अगला प्रधानमंत्री बनाया जाए। वहीं, इस पर अब सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सोनू ने हुमा की इच्छा को नकारते हुए असहमति जताई है। साथ ही कहा कि उनके पास इतना अनुभव भी नहीं है।
आपको बता दें कोरोना महामारी के मदद करने वाले सोनू सूद को लोग मसीहा कहने लगे थे। एक साक्षात्कार में सवाल किया गया था कि ऐसा कौन सा अभिनेता है, जो अच्छा राजनेता हो सकता है? इसके जवाब में हुमा कुरैशी ने तपाक से कहा था सोनू सूद।
वहीं, सोनू सूद ने एक साक्षात्कार में बताया ‘यदि हुमा को ऐसा लगता है तो यह शायद थोड़ा ज्यादा हो गया है। यदि उन्हें लगता है कि मैं इस सम्मान के लायक हूं तो मुझे उससे पहले कुछ अच्छा करना होगा। हालांकि मैं हुमा की बात से सहमत नहीं हूं क्योंकि हमारे पास काफी काबिल प्रधानमंत्री हैं।’
आगे सोनू ने कहा ‘मुझे लगता है कि ऐसी जिम्मेदारी उठाने के लिए मेरी उम्र काफी कम है। हां, मुझे पता है कि राजीव गांधी जी केवल 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बन गए थे मगर वह बेहद अलग परिस्थितियां थी और वह एक बेहद सम्मानित राजनीतिक परिवार से संबंधित थे जबकि मेरे पास कोई अनुभव नहीं है।’
इससे पहले सोनू सूद तब चर्चा में आये थे जब उनकी तस्वीर मैग्जीन स्टार डस्ट के कवर पेज पर छपी थी। सोनू ने इसे शेयर करते हुए कहा था ‘एक समय था जब मैंने ऑडिशन के लिए अपनी फोटो भेजी थी और स्टार डस्ट ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था और आज उन्होंने उन्हें कवर पेज पर जगह दी है।’
आपको बता दें, बीते दिनों राखी सावंत ने उन्हें पीएम बनने की बात कही थी, जिस पर उन्होंने साफ मना कर दिया था।
Also Read: टीवी की ‘नागिन’ नहीं होंगी Bigg Boss 15 का हिस्सा, सुरभि चंदना ने बताया पूरा किस्सा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )