Home Entertainment Iswarya Menon ने ब्लू शॉर्टस् में कराया फोटोशूट, हॉट लुक देख हो...

Iswarya Menon ने ब्लू शॉर्टस् में कराया फोटोशूट, हॉट लुक देख हो जाएंगे दीवाने

बॉलीवुड: टॉलीवूड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस ऐश्वर्या मेनन ख़ूबसूरती देखकर हर कोई इनका दीवाना हो जाता है. सोशल मीडिया पर अकसर इनकी कई तस्वीरें धमाल मचा देती हैं. ऐश्वर्या मेनन जब भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं, फैंस इनकी तस्वीरें देखकर बेहद खुश हो जाते हैं. इन दिनों भी इनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें इनका बोल्ड अंदाज हर किसी को दीवाना बना रहा है. इन तस्वीरों में ऐश्वर्या मेनन ने ब्लू शॉर्टस् पहन रखी है, जो गजब लुक ढा रहा है. हाल ही में वो वेस्टर्न से हटकर ट्रेडिशनल लुक को लेकर चर्चा में थी. मरून कलर की साड़ी में भी ऐश्वर्या को उनके फैंस पसंद कर रहे थे


एक्ट्रेस ऐश्वर्या मेनन की हॉट, बोल्ड तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही है. इन वायरल हो रही तस्वीरों में ऐश्वर्या लैडर के पास सेक्सी पोज़ देती नजर आ रही हैं, इन तस्वीरों को देखकर हर किसी की धड़कन बढ़ गई है. इनके अंदाज के साथ इनकी ग्लैमरस लुक्स की भी जमकर तारीफ हो रही है. इसके साथ यूजर्स को उनके ट्रेडिशनल लुक की फोटोज भी याद हैं. 25 साल की Iswarya एक्टिंग के साथ अपनी खूबसूरती से भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं.


 फोटोज में वो एक लैडर का सहारा लिए पोज दे रही हैं, जो फैंस के दिल की धड़कन बढ़ा रही हैं. (Photo- Isntagram/Iswarya)

 एक्ट्रेस के इस ग्लैमरस लुक की जमकर तारीफ हो रही हैं. इसके साथ यूजर्स को उनके ट्रेडिशनल लुक की फोटोज भी याद हैं.

 25 साल की Iswarya एक्टिंग के साथ अपनी खूबसूरती से भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. (Photo- Isntagram/Iswarya)

 Iswarya Menon ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में तमिल फिल्म Kadhalil Sodhappuvadhu Yeppad से की थी (Image :Instagram @iswarya.menon)

 Iswarya Menon तमिल के अलावा तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. (Image :Instagram @iswarya.menon)

 उन्होंने फिल्म Monsoon Mangoes से मलयालम इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, जिसपर उन्हें काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. (Image :Instagram @iswarya.menon)

 स्कूल के बाद ऐश्वर्या ने चेन्नई की एसआरएम यूनिवर्सिटी से B.Tech की पढ़ाई की. (Photo- Isntagram/Iswarya Menon)

 Iswarya Menon की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. उनके इमसेटाग्राम पर 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ( Image : Instagram @iswarya.menon)

ऐश्वर्या मेनन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में तमिल फिल्मों से की थी. इसके अलावा ऐश्वर्या ने तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. इनका जन्म तमिलनाडु के इरोड जिले में हुआ था. ऐश्वर्या के इंस्टाग्राम पर लगभग 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनकी खासियत यही है कि वो वेस्टर्न और ट्रैडिशनल हर तरह के आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं.


Also Read: Shehnaaz Gill ने कनाडा की सड़कों पर जमकर लगाए ठुमके, तेजी से वायरल हो रहा VIDEO


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange