काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू संग लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर छाईं शादी की तस्वीरें

बॉलीवुड: साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों शादी के बंधन में बांध चुकीं हैं. खबर यह है कि काजल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की है. इन दोनों की जोड़ी साथ में काफी प्यारी लग रही है. वहीँ काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने अपनी वेडिंग ईवेंट की झलक फैंस दिखाई है. शादी के बाद पहली बार काजल ने अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत वेडिंग फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में काजल को बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज में उनकी रॉयल वेडिंग की भी झलक देखने को मिली है.


Gautam Kitchlu, Kajal Aggarwal, Kajal Aggarwal Weds Gautam Kitchlu, Kajal Aggarwal, Gautam Kitchlu, Kajal wedding location, Kajal Aggarwal Gautam Kitchlu, Kajal Gautam wedding venue, Kajal Gautam wedding, काजल अग्रवाल, काजल शादी

एक्ट्रेस काजल और गौतम की शादी की फोटो सामने आ गई है. दोनों की इस ड्रीम वेडिंग की लंबे समय से चर्चा थी. अब दोनों ने अपनी नई जर्नी शुरू कर दी है.


Gautam Kitchlu, Kajal Aggarwal, Kajal Aggarwal Weds Gautam Kitchlu, Kajal Aggarwal, Gautam Kitchlu, Kajal wedding location, Kajal Aggarwal Gautam Kitchlu, Kajal Gautam wedding venue, Kajal Gautam wedding, काजल अग्रवाल, काजल शादी

एक्ट्रेस के फैंस से लेकर सेलेब्रिटीज तक हर कोई उन्हें दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेताब थे.


Gautam Kitchlu, Kajal Aggarwal, Kajal Aggarwal Weds Gautam Kitchlu, Kajal Aggarwal, Gautam Kitchlu, Kajal wedding location, Kajal Aggarwal Gautam Kitchlu, Kajal Gautam wedding venue, Kajal Gautam wedding, काजल अग्रवाल, काजल शादी

काजल की शादी से पहले संगीत सेरेमनी हुई. काजल के संगीत, मेहंदी रस्म की तस्वीरें फैंस के बीच खूब पसंद की गई थीं.


Gautam Kitchlu, Kajal Aggarwal, Kajal Aggarwal Weds Gautam Kitchlu, Kajal Aggarwal, Gautam Kitchlu, Kajal wedding location, Kajal Aggarwal Gautam Kitchlu, Kajal Gautam wedding venue, Kajal Gautam wedding, काजल अग्रवाल, काजल शादी

इन वायरल हो रही तस्वीरों में काजल अग्रवाल ने लाल एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था, जिसे उन्होंने पेल पिंक दुपट्टे और गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर किया गया था. उन्होंने अपने बालों को गोल्ड माथा पट्टी के साथ स्टाइल किया, हेडबैंड की तरह पहना. वहीं गौतम ने भी अपनी दुल्हनिया के साथ ट्विनिंग करते हुए गुलाबी दुपट्टे के साथ स्टाइल में शेरवानी के लुक को पूरा किया.


Also Read: सुरभि चंदना ने शेयर की अब तक की सबसे खूबसूरत तस्वीर, दुल्हन के जोड़े में लग रहीं क़यामत


Also Read: अचानक से ट्रेंड करने लगा ‘देवरा भईल दीवाना’ का ये गाना, काजल राघवानी ने किया है जबरदस्त डांस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )