रिलीज़ हुआ फिल्म ‘त्रिभंगा’ का टीज़र, पावरफुल अंदाज में नजर आईं काजोल

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस काजोल की आगामी फिल्म ‘त्रिभंगा’ का टीज़र रिलीज़ हो चूका है. काजोल ने इस फिल्म का टीज़र वीडियो शेयर किया है जो काफी बेहतरीन है. इसमें काजोल का बिलकुल अलग अंदाज नजर आ रहा है. काजोल का पावरफुल लुक इतना जबरदस्त लग रहा है, जो दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. टीजर शेयर करने के साथ ही काजोल ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है. उनके पोस्ट के मुताबिक, आने वाली 15 जनवरी को फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.


इस फिल्म की खास बात यह है कि इसको काजोल के पति अजय देवगन अपने प्रोडक्शन हाउस में बनवा रहे हैं. वहीँ इस फिल्म की कहानी एक्ट्रेस रेणुका शहाने ने लिखी है और फिल्म का निर्देशन भी वही कर रही हैं. काजोल के अलावा इस फिल्म में तन्वी आजमी और मिथिला पालकर भी नजर आएंगी. यह फिल्म जल्दी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो जाएगी. इस फिल्म की खास बात ये है कि फिल्म में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की कहानी दिखाई जाएगी.


इस फिल्म में दर्शाया गया है कि तीन महिलायें हैं जो अपने-अपने सपने हैं और अलग जिंदगी जी रहीं हैं. काजोल फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं. आखिरी बार काजोल ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में काजोल के साथ उनके पति अजय देवगन लीड रोल में नजर आए थे. दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में भी फिल्म काफी आगे रही थी.


Also Read: Photos: अवनीत कौर ने शेयर की गोवा में छुट्टियां मनाती तस्वीरें, ग्लैमरस लुक देख दीवाने हुए फैंस


Also Read: Photos: TV की ‘नागिन’ ने स्विमिंग पूल में करवाया बोल्ड फोटोशूट, हॉटनेस से लगाई पानी में लगाई आग


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )