बॉलीवुड: इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस लाइफस्टाइल को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. इनकी फिटनेस इतनी जबरदस्त है कि इनसे कम उम्र की एक्ट्रेस भी इनसे इस मामले में प्रेरणा लेती हैं. मलाइका अरोड़ा अकसर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस, योग की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मलाइका की ख़ूबसूरती का राज भी यही है कि वो अपनी फिटनेस की दुनिया में इतना ज्यादा मशरूफ रहती हैं जिससे वो हमेशा फिट नजर आती हैं. वे अपनी सेहत और फिटनेस को लेकर कठोर नियमों का पालन करती हैं.
एक्टर अर्जुन कपूर के संग अकसर सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस मलाइका अक्सर अपनी तस्वीरों के जरिए दिखाती हैं कि वो अर्जुन से कितना प्यार करती हैं. वे इन दिनों रियलिटी शो ‘सुपर डांसर-चैप्टर 4’ को जज कर रही हैं. एक अंकल इस शो के लिए मलाइका की तारीफें कर रहे हैं. वूंपला ने अपने इंस्टाग्राम से इसका वीडियो शेयर किया है.
देखें वीडियो-
वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, मलाइका अरोड़ा अपने कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर निकली हुई हैं. उसी दौरान रास्ते में उन्हें एक अंकल रोकते हैं. वे बताते हैं कि उनका शो ‘सुपर डांसर-चैप्टर 4’ बहुत अच्छा चल रहा है और वे इसे लाइक करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते वूंपला ने कैप्शन में लिखा कि यदि दिन की शुरुआत किसी अजनबी की प्रशंसा के साथ हो तो यह कितना अच्छा होता है?
इस वीडियो को अभी तक 4 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर वीडियो पर अलग-अलग प्रकार के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है कि, ‘अंकल इशारे कुछ खास अच्छे नहीं कर रहे हैं’. कमेंट में कुछ ने दोनों को बिछड़े हुए क्लासमेट भी कह दिया.
Also Read: पंजाबी एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट कर बुरे फंसे KL राहुल, सोशल मीडिया पर हुई फ़ज़ीहत
Also Read: कंगना रनौत के बॉडीगार्ड पर रेप और अप्राकृतिक सेक्स का आरोप, FIR दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )